Rewari: एग्रीमेंट होने के बावजूद धोखे से जमीन बेची, सात के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज

धारूहेडा: सुनील चौहान। स्थानीय पुलिस ने एग्रीमेंट होने के बावजूद किसी अन्य को धोखाधडी से जमीन बेचने के आरोप में प्रोपर्टी डीलर सहित सात लोगों के खिलाफ धोखाधडी करने के आरोप में मामला दर्ज किया हैं। रजिस्ट्री होेने का दो बाद खुलासा हुआ है।
धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में खरकडा निवासी कांता देवी ने बताया कि उसने प्रोपटी डीलर रजनीश के माफर्त तीतरपुर मसानी निवासी संतोष, रणबीर व सीमा देवी से 25 मई 2018 में एक कनाल 8 मरला जमीन का 8 लाख 90 हजार में एग्रीमेंट करवाया गया था। एग्रीमेंट होने पर उसने 3.75 लाख रुपये की राशि का चैक संतोष, रणबीर व सीमा के नाम से दिये थे, जो उनके खाते में जा चुके। तीनों की ओर से 25 जून 2018 में रजिस्ट्री करवानी थी। लेकिन पता चला है कि 20 जून 2018 को रजिस्ट्री को लेकर कांता देवी को सूचना नहीं दी गई। जबकि पांच दिन बाद किसी ओर को रजिस्ट्री करवा दी गई। रजनीश से जब भी कांता देवी ने रजिस्ट्री की बात की जाती तो वह तारीख बदलने लगा। कांता देवी ने अपने स्तर पर तहसील कार्यालय धारूहेड़ा में पता किया तो विक्रेता 20 जून 2018 को ही उक्त जमीन रेवाडी निवासी प्रमिला देवी पति मनोज क कुमार रजिस्ट्री करवा चुके हैं। इतना हीं इसी जमीन को प्रमिला देवी ने कुछ दिन बाद ही पूनम देवी को बेच दिया हैं । पुलिस ने कांता देवी के शिकायत पर डीलर रजनीश, जमीन मालिक तीतरपुर मसानी निवासी संतोष, रणबीर व सीमा देवी व जमीन खरीदने वाले रेवाडी निवासी प्रमिला देवी, मनोज कुमार व पूनम देवी के खिलाफ धोखाधडी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एसआई विनोद त्यागी ने बताया कि प्रोपर्टी डीलर ने धोखे से जमीन को किसी ओर बेच दिया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।