Rewari: ‘एक शाम-कविता के नाम’ रविवार को ईडन गार्डन में

kavi sammelan

रेवाड़ी: राष्ट्रीय कवि संगम, जिला-रेवाड़ी एवं रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, ईडन गार्डन के संयुक्त तत्त्वावधान में भारतीय नव संवत्सर 2080 के आगमन अवसर पर राष्ट्र, समाज, भारतीय संस्कृति और संस्कारों पर केंद्रित कवि सम्मेलन ‘एक शाम कविता के नाम’ का आयोजन किया जा रहा है।
Haryana News: NH 48 पर मालपुरा के पास बनेगा फुट ओवरब्रिज, सरपंच ने भेजा गडकरी को लेटर
उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय कवि संगम के जिला-अध्यक्ष मुकुट अग्रवाल ने बताया कि अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष वरिष्ठ रचनाकार प्रो. रमेश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता और संस्कृति लेखक कवि, समीक्षक व शिक्षक सत्यवीर नाहड़िया के सान्निध्य में रविवार 19 मार्च को सायं 3 बजे क्लब-हाउस ईडन गार्डन में कवि सम्मेलन एक शाम कविता के नाम का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कवि सम्मेलन में राजेश भुलक्कड़, अरुण गुप्ता, दलबीर फूल, डाॅ.शिखा सिंहल, श्रीमती आशा रानी, डाॅ. लाज कौशल, सैनिक शत्रुघ्न, श्री अरविंद भारद्वाज, डाॅ. कविता गुप्ता, डॉ. सुधा यादव आदि जिले भर के सुप्रतिष्ठ कविगण काव्य-पाठ करेंगे।
Aadhaar Card से फ्रॉड करके बैंक अकाउंट नकदी गायब, जानिए ऐसे करे इसे ऑनलाइन लॉक
 

कार्यक्रम सम्मेलन स्थल पर आयोजित बैठक में आज राष्ट्रीय कवि संगम के जिला महामंत्री अरुण गुप्ता अज्ञेय, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ईडन गार्डन के प्रधान रामवीर यादव और महासचिव कंवर सैन सहित वरिष्ठ अधिवक्ता रणजीत सिंह एडवोकेट को विभिन्न प्रभार सौंपे गए।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan