Rewari: आरटीए सचिव के नाम पर पैसे वसूलने वाला फर्जी आरटीए काबू

रेवाड़ी: सुनील चौहान। जिले में गाड़ी की फिटनेस कराने के लिए आरटीए सचिव के नाम पर 24 सौ रुपए वसूलने के आरोपी दड़ौली निवासी भागमल को आरटीए सचिव गजेंद्र कुमार व सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने दबोच लिया है।  उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बताया गया है कि आरोपी भागमल ने एक गाड़ी की फिटनेस कराने के नाम पर 24 सौ रुपए की वसूली की थी। उसने गाड़ी मालिक को बताया था कि वह इस राशि को आरटीए सचिव तक पहुंचाएगा। इसके बाद ही उसकी गाड़ी पास हो सकेगी। इसी बीच आरटीए सचिव और सब इंस्पेक्टर नरेश ने जब गाड़ी चालक से पूछताछ की तो उसने बताया की गाड़ी की फिटनेस कराने के लिए उसने पैसे दिए हुए हैं। इसके बाद आरटीए सचिव ने गाड़ी चालक से पैसे लेने वाले व्यक्ति को वहीं बुलाने की बात कही। गाड़ी चालक के बुलाने पर भाग मल मौके पर पहुंच गया और उसे वहीं काबू कर लिया गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी हुई थी।