रेवाडी: सुनील चौहान। थाना मॉडल टाउन के अंतर्गत सेक्टर 3 चौकी पुलिस ने आढत की दुकान से सरसों चोरी करने के मामले में कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से चोरी किये गए सरसों के तीन कट्टे बरामद किये है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी जिले के गांव डहिना निवासी श्रवण उर्फ शावंत उर्फ बल्लू के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता शिवचरण पुत्र श्री मित्रसैन निवासी नई अनाज मन्डी रेवाडी ने पुलिस में शिकायत दी थी कि अनाज मंडी रेवाड़ी में मेरी आढत की दुकान है। गत 09 जून की रात को मेरी दुकान के आगे सरसो के कट्टे रखे हुए थे। अगले दिन सुबह जब मैंने देखा तो वहाँ से सरसों के 3 कट्टे कम पाये। जिसे रात को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जाँच के दौरान पुलिस ने आरोपी का पता लगाकर एक आरोपी श्रवण कुमार उर्फ शावंत उर्फ बल्लू पुत्र धर्मबीर निवासी गांव डहिना जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किए गए सरसों के तीन कट्टे बरामद भी कर लिए हैं।
Uncategorized