Rewari: अमेजन कंपनी को लाखों रूपए का चूना लगाने वाला अरोपी तीन दिन रिमांड पर

धारूहेडा: सुनील चौहान। स्थानीय सेक्टर छह पुलिस ने अमेजन मशीन कंपनी के सामान को खुर्द बुुर्द करके करीब 16 लाख रूपए का चूना लगाने वाले मुख्य आरोपित को राजस्थान के धौलपुर से काबू किया है। आरोपित को अदालत में पेश किया जहां से उसे तीन दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपित की पहचान धोलुपर निवासी ललित के रूप में हुई है।
थाना सैक्टर छह पुलिस ने बताया कि 18 फरवरी को अमेजन मशीन कंपनी के प्रबंधक संदीप कुमार ने शिकायत दी थी कंपनी चालक तेजपाल 04 अगस्त 2020 को, चालक सोनू 10 अगस्त 20 को तथा चालक जितेंद्र सिंह 24 अगस्त को कंपनी से सामाल लेकर निकले थे, लेकिन वह सामान गतन्य पर डिलीवरी नहीं हुआ। संदीप ने बताया कि कंपनी में चालक को सामान सुपुर्द करने व डिलीवरी की देखभाल व रिकोर्ड के लिए ललित को लगाया हुआ था। सामान के नहीं पहुचंने पर जब ललित से पूछा गया तो कोई संतोष जनक जबाव नहीं दिया गया। वहीं अब ललित बिना बताए नौकरी छोडकर चला गया है। कंपनी की ओर से चारो लोगों ने मिलकर करीब 16 लाख रूपए के सामान को खुर्द बुर्द कर दिया है। पुलिस ने 18 फरवरी 2021 को संदीप की शिकायत पर चारो के खिलाफ धोखाधडी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

आरोपित को लिया रिमांड पर: डीलिंग प्रभारी ललित कुमार को राजस्थान के धोलपुर से काबू कर लिया है। आरोपित को अदालत में पेश कर तीन दिन रिमांड पर लिया गया है ताकि खुद बुर्द किए समाान की बरामदी हो सके तथा इस गिरोह मे शामिल तीन चालक काबू किए जा सकें
एएसआई, गोविंद शर्मा, जांच अधिकारी सेक्टर छह धारूहेडा