Haryana News: रे​वाडी के विधायक ने की राहुल गांधी से मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर की चर्चा

mla rew 11zon

महाबीर मसानी अपने समर्थको के साथ पहुचे नूह
रेवाडी। भारत जोडो यात्रा को लेकर मेवात पंहूचे राहुल गांधी से पूर्व सैनिकों ने भी मिलकर विभिन्न मुद्दों पर मुलाकात की। विधायक चिरंजीव राव के अलावा लेफ्टिनेंट जनरल से लेकर जूनियर कमीशन अधिकारी भी मौजूद रहे।

 

इस दौरान अगनीपथ योजना, अहीर रेजीमेंट, चीन से खतरा, वन रैंक वन पेंशन इत्यादि पर प्रमुखता से चर्चा की गई।NCR News: धौलाकुआं से मानेसर तक बनेगा एलिवेटेड रोड, केवल इन वाहनो की मिलेगी परमिशन

सैनिकों ने कहा सरकार को जहां चीन पर जनता को गुमराह नही करना चाहिए, वहीं वन रैंक वन पेंशन को सरकार द्वारा सही तरीके से लागू करना चाहिए जिससे सभी सैनिकों को फायदा होना चाहिए इसके अलावा अगिनपथ योजना को तुरंत बंद किया जाए और अहीर समाज द्वारा सेना में किए गए सरहानीय कार्यों के लिए अहीर रेजीमेंट बनना भी अति आवश्यक है।MASANI 2 11zon

पूर्व सैनिकों ने सभी मुद्दों को राहुल गांधी के सामने रखते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इन सभी बातों को लेकर सरकर पर दबाव बने। ये सभी आम जनता से जुडे मुद्दे हैं।

विधायक चिरंजीव राव ने कहा दक्षिणी हरियाणा सैनिकों की खान है। यहां शायद ही कोई ऐसा गांव होगा जिसमें किसी सैनिक ने अपनी शहादत न दी हो। देश के साथ हुए हर युद्ध में दक्षिणी हरियाणा के सैनिकों ने कुर्बानी दी है।Haryana Crime: पैट्रोल पंप लूट गिरोह का चौथा आरोपी रिमांड पर

लेकिन भाजपा सरकार द्वारा सैनिकों की कदर नही की जा रही है। कांग्रेस की यूपीए सरकार के 10 साल के कार्यकाल के दौरान चीन की हिम्मत नही हुई थी भारत की ओर देखने की और अब आए दिन चीन की सेना हमारे देश में घुसी रहती है। वहीं भाजपा सरकार ने वायद किया था कि वर रैक वन पेंशन देंगे लेकिन आज तक वन रैंक वन पेंशन का सभी सैनिकों को फायदा नही मिल रहा है।MASANI 11zon

अग्नीपथ योजना लाकर हमारे युवाओं का अपमान किया है। सेना में भर्ती होने के लिए हमारे युवा दिन रात मेहनत करते हैं लेकिन सरकार ने न जाने क्यों अग्नीपथ योजना लागू कर दी है। इसके अलावा सबसे अति आवश्यक समाज के द्वारा दिए गए भारतीय सेना में बलिदान के लिए भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट बनना बहुत जरूरी है।

अहीर समाज के लोग पूरे देश भर में धरना और प्रदर्शन भी कर रहे हैं। विधायक चिरंजीव राव ने मांग की उपरोक्त सभी मुद्दों को गंभीरता से लेकर सभी को पूरा किया जाए।NCR News: धौलाकुआं से मानेसर तक बनेगा एलिवेटेड रोड, केवल इन वाहनो की मिलेगी परमिशन

महाबीर मसानी पहुचे नूंह: राहुल गांधी की यात्रा राजस्थान से नूंइ मे प्रवेश कर चुकी है। महाबीर मसानी अपने समर्थको के साथ नूंह मे पहुचे तथा भारत जोडो यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने कहा राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा कांग्रेस के जनाधार मे सहयोगी होगी।