Rewari News: धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस, निकाली झाकियां

npa dhr 11zon

रेवाडी: जिला रेवाडी मे गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूलो व ग्राम पंचायतो मे की ओर से रंगारंगा कार्यक्रम प्रस्तुत किए।नपा मे चेयरमैन कं​वर सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके प उपचेयरमैन अजय जागडा, राजू, राकेश सैनी, कृष्ण यादव, त्रिलोक, डीके शर्मा, धर्मबीर यादव, राजबीर, अनिल कुमार, सचिव प्रवीन छिकारा, बीआइओ नवल किशोर, विनय कौशिक, मनोज सैनी राकेश, प्रवीण पांचाल मौजूद रहे।

धारूहेडा में राहुल जोशी ने फहराया झंडा

GSSS 11zon
धारूहेडा: कन्या स्कूल में कार्यक्रम में उपस्थित स्टाफ व पार्षद राहुल जोशी

धारूहेडा के कन्या वमा स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर छात्राओ की ओर से रंगारंगा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। वार्ड पाषर्द राहुल जोशी ने ध्वजारोहण किया। इस मौर कार्यक्रम मे भाग लेने वाले बच्चा को पुरस्कृत किया गया।

खलियावास स्थित राजकीय प्राइमरी स्कूल में सरंपच राजकुमार ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर बार माल्ट कंपनी की तरफ से मेधावी बच्चो को पुरस्कृत किया। जीएम हरीश उप्रेति ने स्कूल के लिए हर संभव सहायता करने का आश्वसन दिया। इस मौके पर प्रेम प्रकाश कुशवाहा, अलका, अजीत सिंह पूर्व पंच, वीरेंद्, पीके यादव, राहुल यादव, प्रोफेसर मोतीलाल यादव आदि मौजूद रहे।
Rewari News: मोबाइल मेडिकल यूनिट एंबुलेंस बस बनी कबाड, जिम्मेदार मौन
आकेडा में एसोसिएशन की प्रधान कार्तिक यादव ने किया ध्वजारोहण

aakeda 11zon
धारूहेडा: आकेडा में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित धारूहेडा सरपंच एसोसिएशन की प्रधान कार्तिक यादव

आकेडा के राजकीय वमा विद्यालय में सरपंच एसोसिएशन की प्रधान कार्तिक यादव ने ध्वजारोहण किया। प्रिसीपल सुवेरा यादव ने मेधावी बच्चो सम्मानित किया गया। इस मौके पर सरपंच आकेडा अशोक कुमार, वेद प्रकाश, कृष्ण चंद्र यादव आकेडा सुविरा यादव प्रिंसिपल सतपाल, मास्टर ताराचंद, लालाराम मुकदम, राजेंद्र सिंह, बबलू यादव, नवल सिंह यादव, नरेश आदि मौजूद रहे।

बुढपुर में मोनिका ने फहराया झंडा:

BUDPUR
रेवाडी: गांव बुढपुर में सबसे पढी लिखी गावं की Beti  को सम्मानित करती हुई सरपंच मोनिका यादव

राजकीय वमा ​स्कूल बुढपुर में सरपचं मोनिका यादव ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर गांव की सबसे ज्यादा पढी लिखी गांव कीे बेटी का सम्मानित किया गया। इस मौके पर योग सहायिका पिंकी ने सूर्य नमस्कार करवाया। इस मौके पर सुनील कुमार, अशोक कुमार, हरिप्रकाश, होशियार, अंजू, मनीषा, सपना व मोनिका मौजूद रहे।


सीनियर सिटीजन क्लब ने मनाया रंगारंग कार्यक्रम

SECT 6
धारूहेडा: सेक्टर छह में ध्वजारोहण करते हुए सीनियर सिटीजन क्लब के प्रधान जयपाल

धारूहेडा: सीनियर सिटीजन क्लब सेक्टर छह की ओर से क्लब के प्रधान जयपाल ध्वजारोहण किया। इस मौके पर खेल कूद प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई गई। इस मौके पर यशपाल, शीशपाल, राजकुमार, सुरेश नूनिया, बाबूलाल लांबा, धर्मबीर, गोपाल तिवाड़ी, आकाश, रूपेश, सुभाष, बलवान आदि लोग उपस्तिथ रहे।


मिशन ऑफ एजुकेशन में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवसKIALASH

रेवाडी: मिशन ऑफ एजुकेशन की ओर चलने वाले निशुल्क शिक्षा केन्द्र पर बच्चो ने 74 वे गणतंत्र दिवस को मनाया गया। कैलाश चंद एड्वोकेट व ध्रुवकेश भगत द्वारा चलाये जा रहे निशुल्क शिक्षा केन्द्र पर कार्यक्रम में बच्चो ने राष्ट्रीय संविधान पर चर्चा करते हुए बताया कि 26 जनवरी 1950 का
 

वह दिन जब देश ने संविधान को अपनाया तब से संविधान और देश लगातार समृद्ध हो रहा है! संविधान लागू होने के एक वर्ष के उपरांत ही पहला संशोधन हो गय था, इसलिए हमारे संविधान को जीवंत दस्तावेज कहा जाता है, क्योकि राष्ट्र की स्थिति जरूरत के हिसाब से संसोधन किया जाता हैंRewari News: मोबाइल मेडिकल यूनिट एंबुलेंस बस बनी कबाड, जिम्मेदार मौन

संविधान सभा का गठन हुआ प्रारम्भ में संविधान सभा मे 389 सदस्य शामिल थे, विभाजन के उपरांत कुछ सदस्य पाकिस्तान चले गए, जो कि संख्या घटकर 299 रह गई, 26 जनवरी 1950 को देश ने संविधान को स्वीकार किया !
कार्येक्रम में डॉ सुशांत यादव, विजय कुमार व BJP के अन्य सदस्यों ने आकर बच्चो को पाठ्यसामग्री वितरित कीं। इस मौके दलीप खुराना, अनिल आर्य , अशोक शर्मा आदि मौजूद रहे।

——

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan