हरियाणा: हरियाणा में शीत लहर के साथ धुंध का कहर छाने लगा है। कोहरे के चलते जहां हादसे हो रहे है वही ठंडा मोसम भी अस्त व्यस्त हो रहा है। मौसम विभाग ने 40 शहरो में आरेंज अलर्ट जारी किया है। इतना हीं नहीं लोगो को सावधानियां बरतने की सलाह दी है।रेवाड़ी के विधायक चिरंजीवराव ने विकास योजनाओं का किया शिलांयास
मौसम विभाग ने बताया है कि 5 जनवरी तक रात का न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. अधिकतम तापमान भी 17 से 19 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है। इसे कोल्ड डे और कोल्ड वेव की स्थिति माना जाता है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य के 30 शहरों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन शहरों में ऑरेंज- येलो अलर्ट जारी
हरियाणा के जिन शहरों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है उनमें ऐलनाबाद, फतेहाबाद, रानिया, सोनीपत, गन्नौर, समालखा, बापौली, हिसार, आदमपुर, नारनौंद, नाथूसरी चोपटा, घरौंडा, करनाल, इंद्री, रादौर, गोहाना, जुलाना, नीलोखेड़ी, नरवाना, सिरसा, टोहाना, कलायत, रतिया, डबवाली, थानेसर, गुहला, पेहोवा, शाहाबाद, इसराना, सफीदों, जिंद, पानीपत, असंध, कैथल, अंबाला, कालका, बराड़ा, आदि शमिल है।मकसंक्राति की तैयारियों को लेकर गौशाला में बैठक आयोजित
यहां छाएगा घना कोहरा, रहे सावधान
मौसम विभाग ने गुरुग्राम, सांपला, रोहतक, सिवानी, बवानी खेड़ा, हांसी, हिसार, आदमपुर, नारनौंद, खरखौदा, सोनीपत, गन्नौर, समालखा, महम, गोहाना, जुलानाभादरा, लोहारू, चरखी दादर, भिवानी, तोशाम, मातनहेल, झज्जर, बहाद्रुगढ़, बेरीखास, , जींद, कालका में घना कोहरा छाने की संभावना जताई है.
बचाव के लिए बरतें ये सावधानियां
मौसम विभाग ने कोल्ड वेब को लेकर गाइडलाइन जारी की है। बढती ठंड के चलते सलाह दी गई है कि इस दौरान लोगों को अपनी त्वचा को नियमित रूप से तेल और क्रीम से मॉइस्चराइज करना चाहिए।Rewari: धारूहेड़ा से अपहृत हुए बच्चे का तीन दिन बाद भी नहीं लगा सुराग
अनावश्यक रूप से घर से निकलने से बचें। अपने शरीर को सूखा रखें। भीगने पर तुरंत कपड़े बदलें, जिस भी चीज से शरीर की गर्मी का नुकसान होता है, उसे तुरंत बंद कर दें। वाटरप्रूफ जूते पहनें. शरीर पर गर्म