रैड जोन से धारूहेड़ा पहंचे, 73 को किया क्वारंटाईन-Best24news

BREAKING NEWS

धारूहेड़ा: सुनील चौहान। कस्बे मे बाहर से आने वाले श्रमिको की संख्या आए दिन बढती ही जा रही है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग धारूहेड़ा की दो टीमो ने 36 परिवार के 73 लोगों को क्वारंटाईन किया। कई किरायेदारों के साथ क्वारंटाईन को लेकर झडफ भी हुई। जिसके चलते पुलिस की भी सहयता लेनी पडी।


कस्बे में स्वास्थ्य विभाग से निरीक्षक दलजीत सिंह, फामेंसिस्ट सुनील सोनी, एमपीएचडब्लू (मल्टी परपोज हैल्थ वर्कर) सन्नी खन्ना, करतार सिंह व संदेश कुमार की ओर बहार से आने वाले श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है।

imgenging 1
रैड जोन से धारूहेड़ा पहंचे, 73 को किया क्वारंटाईन-Best24news

सही तिथि नहीं बताने से हो रहा व्यधान: अक्सर कई श्रमिक बाहर से आने की सही तिथि नहीं बताने के चलते स्वास्थ्य विभाग को परेशानी उठानी पड रही है। भिवाडी की सीमा से सटी निरंजन, विकास नगर, महेश्वरी व घटाल में मकान मालिको की ओर से सहयोग नहीं मिलने से विभाग को काफी परेशानी झेलनी पडती है।

श्रमिक महामारी को लेकर गंभीर नहीं है। श्रमिक आने की तिथि कुछ बताता है तो पडौसी कुछ बताते है। निरीक्षक दलजीत ने बताया कि कई बार तों श्रमिक क्वारंटाईन करवाने के लिए तैयार नहीं होते है। बोलते है उनकों नौकरी करनी है, कोई बीमारी है। जबकि रेड जोन से आने वाले सभी के लिए क्वारंटाईन जरूरी है।