राम रहीम को तलवार से केक काटना पड सकता है भारी…

RAM RAHIM

हरियाणा:  बार बार मिल रही पैरोल को लेकर डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम सुर्खियों में बने हुए है। ये सुर्खियों ही उनके लिए अब आफत बनने जा रही है। तलवार से केक काटने व बार बार परोल देने को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अब हाईकोर्ट में केस दायर करने जा रही है।Haryana News: इस गांव मे नही किया ध्वजारोहण, जानिए क्या है वजह

 

हाई कोर्ट जाएगी कमेटी: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee) ने अब राम रहीम की पैरोल के खिलाफ हाईकोर्ट जाने का फैसला कर लिया है। साथ ही राम रहीम को बार-बार पैरोल दिए जाने पर हरियाणा की बीजेपी (BJP) और जेजेपी (JJP) गठबंधन की सरकार पर सवाल उठाए है।

वीडियो से भी खड़ा हुआ विवाद
डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) प्रमुख राम रहीम तलवार से केक काटने के बाद एक और विवाद में घिरते नजर आए थे, गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था।

RAM RAHIM 11zon

जिसमें ‌उन्होंने तिरंगे के पैटर्न वाली बोतल को ऑर्गेनिक सब्जियों का डेमो देने के बाद नीचे फेंक दिया था। जिसपर विवाद खड़ा होने के बाद राम रहीम ने सफाई देते हुए कहा था वो रंग-बिंरगी बोतलें थी तिरंगा नहीं।
Rewari News: नहरों के सुधारीकरण पर खर्च होगा 28 करोड: राव इंद्रजीत
केक काटना कहीं पड न जाए महंगा
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी (Harjinder Singh Dhami) ने कहना है पैरोल मिलने की खुशी में राम रहीम ने तरवार से केक काटा था, जिससे सिखों की आस्था को ठेस पहुंची है।

श्रीसाहिब सिखों की आस्था से जुड़ा धार्मिक चिन्ह है और गुरु साहिब की ओर से दिए गए 5 ककारों में शामिल है। राम रहीम (Ram Rahim) पैरोल पर बाहर सिखों की आस्था से खिलवाड़ कर रहा है।

हाईकोर्ट जाएगी कमेटी
प्रधान धामी ने कहा कि साध्वी से यौन शोषण और पत्रकार की हत्या के आरोपी राम रहीम को एक साल में चौथीं बार पैरौल दी गई। अगर कोई सिख बंदी दूसरी बार पैरोल के लिए एप्लीकेशन दाखिल करता है तो उसे यह कहकर मना कर दिया जाता है कि वो छुट्टी काट चुका है । धामी ने कहा राम रहीम को बार-बार पैरोल दी गई जिसको लेकर अब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एप्लीकेशन दायर की जाएगी।