Bhiwani murder: राजस्थान पुलिस व बजरंग दल आमने सामने, हथीन में 22 को होगी महापंचायत

BREAKING NEWS

हरियाणा: भरतपुर के घाटमीका निवासी नासिर और जुनैद की मौत मामले को लेकर बजरंग दल के निर्दोष गोरक्षको पर दर्ज की गई एफआईआर के विरोध में हथीन में 22 फरवरी हो महापंचायत होगी।

 

विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष राधेश्याम मित्तल ने कहा कि सभी हिन्दू समाज के लोग व हिन्दुतत्ववादी संघठनो के कार्यकर्ता 22 फरवरी को रेवाडी के राव अभयसिंह चौक, निकट तुलाराम स्टेडियम, दिल्ली रोड पर एकत्रित होकर हथीन जिला के पलवल की अनाज मंडी के लिए प्रस्थान करेंगे जहाँ महापंचायत होनी है।

इस महापंचायत के लिए मित्तल ने समस्त हिन्दू समाज से भारी संख्या में हिस्सा लेने का आग्रह किया है। उन्होंने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के घाटमीका निवासी नासिर और जुनैद की मौत मामले को लेकर दर्ज की गई एफआईआर एक फिल्मी स्क्रिप्ट से अधिक कुछ नहीं है।

यह एफआईआर राजस्थान सरकार में एक मंत्री तथा उसके कुछ लोगों द्वारा साजिश के तहत लिखवाई गई स्क्रिप्ट है।हरियाणा के पूर्व सीएम राव बीरेंद्र सिंह की स्मृति में जारी हुआ ‘डाक टिकट’

जिनकी मौत हुई वह पेशेवर गौ तस्कर थे। उनकी मौत दुर्घटना के कारण हुई है या हत्या हुई है यह अपने आप में एक संदेहास्पद स्थिति है। जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है वो लोग मेवात में गौ माता की रक्षा, हिंदू बहन बेटियों की रक्षा सुरक्षा का जिम्मा उठाए हुए हैं उन लोगों को चिन्हित करके यह सारा षड्यंत्र रचा गया है।

दो युवक भिवानी के लोहारू में जली हुई हालत में पाए हैं वह वही लोग हैं क्या जिनको लेकर यह सारा घटनाक्रम चल रहा है और यदि यह वही लोग हैं तो यह एक पेशेवर मुजरिम है जिनमें से एक व्यक्ति पर राजस्थान पुलिस स्वयं बता रही है कि वह कई मामलों में दोषी है तथा उस पर इनाम भी घोषित है।

अपने घर से 200 किलोमीटर दूर वह कैसे पहुंचे। वह एक दुर्घटना में जलकर मरे हैं या उनकी हत्या हुई है। यदि वास्तव में हत्या हुई है तो हत्या करने वाले कौन हैं। इस पर जांच करने की बजाय ऐसा लगता है कि फतेहपुर के थाने में बैठकर सरकार के दबाव में यह सारी फिल्मी स्क्रिप्ट तैयार की गई है।

जिसमें जानबूझकर बजरंग दल का नाम शामिल किया जा रहा है। जिन लोगों का नाम मुकदमे में दर्ज है वे मेवात में लगातार हिंदू धर्म की रक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं। जिन्हें चिन्हित करके यह षड्यंत्र रचने का प्रयास किया जा रहा है।

जिलामंत्री राजकुमार यादव ने बताया कि राजस्थान पुलिस द्वारा हत्या के मामले में आरोपी बनाए गए श्रीकांत के घर जाकर परिवार के लोगो पर सुबह सेवेर जो बर्बरता की है, ऐसा प्रतीत होता है कि वह सब राजस्थान सरकार के दबाब के कारण किया गया है। उन्होंने एक गर्भवती महिला को भी इस घटनाक्रम में मारा-पीटा। इसी बर्बरता के कारण श्रीकांत की पत्नी के गर्भ में पल रहे 9 माह के बच्चे ने गर्भ में ही दम तोड़ दिया।

2 मार्च तक रूट रहेगा डायवर्ट, रेवाडी में फुटओवर ​ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू
विश्व हिंदू परिषद इस सारे घटनाक्रम की घोर निंदा करती है तथा मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करती है। यदि सरकार इस मामले में प्रताड़ित किए जा रहे निर्दोष लोगों को नहीं छोड़ने है पर 22 फरवरी को हथीन में एक विशाल पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान पुलिस द्वारा नगीना थाना के मरोड़ा गांव में की गई बर्बरता के मामले में मेवात पुलिस भी बराबर की दोषी है।

जिस प्रकार की बर्बरता राजस्थान पुलिस ने की उस बर्बरता को न तो मेवात पुलिस द्वारा रोका गया और ना ही अभी तक श्रीकांत की माता दुलारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जो मेवात पुलिस को भी संदेह के कटघरे में खड़ा करता है।

मेवात पुलिस को चाहिए कि वह उस मासूम बच्चे का पोस्टमार्टम करवाए तथा राजस्थान पुलिस के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तुरंत उन्हें गिरफ्तार करें। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल किसी भी हालत में यहां के लोगों को अकेला नहीं छोड़ेगा। हम इनके साथ खड़े हैं।