Rajasthan: जागा प्रशासन, भिवाड़ी में अवैध पटाका फैक्ट्री को किया सील

जागा प्रशासन, भिवाड़ी में अवैध पटाका फैक्ट्री को किया सील
जागा प्रशासन, भिवाड़ी में अवैध पटाका फैक्ट्री को किया सील

Rajasthan:  राजस्थान में धडल्ले से हरियाणा राजस्थान की सीमा पर सटे औद्योगिक कस्बा भिवाड़ी में अवैध पटाखा बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। तिजारा एसडीएम लाखन सिंह ने पटाखे बनाने वाली एक तिवाड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी को सील कर दिया है।

Dipawali की तैयारी के लिए लोग बाजारों में कपड़े गहने और पटाखे खरीदने पहुंच रहे हैं। इस बीच बाजारों में तरह-तरह के पटाखों की बिक्री की जा रही है। इसके साथ बाजारों में बिना ब्रांड के अमानक पटाखे सस्ते दामों में बिक रहे हैं।

जानिए कैसे हुआ खुलासा

चोपानकी थाना अधिकारी नाथूलाल ने बताया कि सूचना मिली थी भिवाड़ी में अवैध पटाका फैक्ट्री में धडल्ले से पटाके बनाए जा रहे है। कंपनी के अंदर की गई छापेमारी में भारी मात्रा में पटाखे पाए गए हैं। उन्होंने वैद्य रूप से पटाखे बनाने का लाइसेंस होने से मना कर दिया।

दिल्ली में इस बार भी बिना पटाखों के ही मनेगी दिपावली, जानिए क्यों
दिल्ली में इस बार भी बिना पटाखों के ही मनेगी दिपावली, जानिए क्यों

मचा हडकंप: जब टीम ने फैक्ट्री में छापे मारा तो करीब 40 से 50 मजदूर काम करते हुए मिले। इतन ही नहीं कंपनी के अंदर बड़ी मात्रा में पटाखे बनाकर रखे हुए थे। कुछ पटाखे को पैकिंग कर बेचने के पैकिंग भी किए गए थे। साथ ही मजदूरों के द्वारा मशीनों से पटाखे बनाना भी जारी था।

 

इस पर कंपनी के अंदर ही मौके पर काम कर रहे सुपरवाईजर मदन उर्फ अब्दुल्ला निवासी जोड़ियों मेव से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि कंपनी का मालिक बाहर गया हुआ है और पूरे काम को वही देखा है।

फैक्ट्री को किया सील:

एसडीएम ने तुरंत ही प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया और कंपनी में जांच करवाते हुए लाईसेंस नहीं मिलने पर कंपनी को सील कर दिया गया है । कंपनी मालिक से पटाखे बनाने का लाइसेंस जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं।