Railways : गर्मियों की छुट्टियों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए रेलवे की ओर से साबरमती-हरिद्वार-साबरमती (05 ट्रिप) द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। साबरमती और हरिद्वार के बीच 5 ट्रिप लगाएगी। यह ट्रेन रेवाड़ी होकर चलेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09425, साबरमती-हरिद्वार द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 31 मई से 14 जून तक साबरमती से प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को शाम 6.45 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 7 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09426, रेलसेवा 1 जून से 15 जून तक हरिद्वार से प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को रात 9.45 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 10.30 बजे साबरमती पहुंचेगी।
यहां होगा ठहराव: यह रेलसेवा मार्ग में मेहसाणा, पालनपुर, नीमकाथाना, नारनौल, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली कैंट आबूरोड, पिंडवाड़ा, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड़ जं., अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, , दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर व रुड़की स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

















