Indian Railway : त्यौहार पर यात्रियो को रेलवे का झटका: रेवाड़ी जयपुर ट्रेन रद्द, पूजा आंशिक रद्द व इन ट्रेनो के बदले रूट

TRAIN

Indian Railway : रेलवे में यात्रा करने वालो के लिए जरूरी न्यूज है। त्योहार पर घर जाने वालों का रेलवे ने बडा झटका दिया है। बोबास-आसलपुर जोबनेर-हिरनोदा रेलखंड के मध्य ऑटोमेटिक ब्लाक सिग्नलिंग के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। नॉन इंटरलॉकिंकार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। Indian Railway

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की निम्न रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी।Indian Railway

 

रद्द रेल सेवा (प्रारम्भिक स्टेशन से)Indian Railway

  • गाड़ी संख्या 09635, जयपुर-रेवाड़ी और गाड़ी संख्या 09636 रेवाड़ी- जयपुर रेल सेवा 10 नवंबर को रद्द रहेगी।
  • मार्ग परिवर्तित रेल सेवा (प्रारम्भिक स्टेशन से)Indian Railway
  • गाड़ी संख्या 14322, भुज-बरेली 9 नवंबर को भुज से व गाड़ी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी 10 नवंबर को बाड़मेर से तथा गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम 10 नवंबर को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी ।Indian Railway

TRAIN 1

  • इतना नहीं ये परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में ये गाड़ियां रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

इन ट्रेनो का आंशिक रद्द Indian Railway

  • गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मू तवी 10 नवंबर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। अर्थात यह अजमेर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12414, जम्मू तवी-अजमेर 9 नवंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक ही संचालित होगी। अर्थात यह खातीपुरा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।Indian Railway
  • गाड़ी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर 10 नवंबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक ही संचालित होगी। यानि खातीपुरा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12016, अजमेर-नई दिल्ली 10 नवंबर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। अर्थात यह अजमेर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।Indian Railway