Railways: रेवाड़ी अलवर रेलवे मार्ग कई दिन तक ब्लॉग रहेगा। इस रूट पर निर्माण कार्य जारी है। ट्रेन की यात्रा करने वाले घर से निकलने से पहले एक बार रूट व ट्रेन के नंबर जरूर चैक करें लें। कहीं ऐसा नही हो की आपका कही जाने का काम अधर मे लटक जाए।
ये रूट भी रहेगा बंद: रेलवे के अनुसार बाड़मेर के पास रेलवे अंडर ब्रिज बनवा रहा है। इस रूट पर निर्माण कार्य जारी है। इसी के चलते इस स्ट रास्ते पर दो दिन रेल यातायात प्रभावित रहेगा। कार्य कके चलते कुछ ट्रेन रद्द और कुछ का रूट बदला जाएगा।
बाडमेर-जम्मूतवी ट्रेन इस रूट से चलेगी
जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि गाड़ी संख्या 14661 बाडमेर-जम्मूतवी ट्रेन 27 जून को बाड़मेर से रवाना होगी. यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर चलेगी. इस ट्रेन के रींगस और नारनौल स्टेशनों पर स्टॉपेज होगा.
यहां भी दो दिन रहेगा बंद: उत्तर-पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के अलवर-रेवाड़ी रेलवे सेक्शन के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 61 पर रेवाड़ी के पास आरयूबी बनवा रहा है। इसी के चलते 26 और 27 जून को ये रास्ता ब्लॉक रहेगा।
बाड़मेर-जम्मूतवी और जम्मूतवी-बाड़मेर ट्रेन बदले हुए रास्ते से चलायी जाएगा। इस ट्रेन का रींगस और नारनोल रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया जाएगा। दो दिन तक 2 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। जबकि 4 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं।