Railways news: दीवाली पर हरियाणा वालो रेलवे का तोहफा, जानिए नई ट्रेनो रूट व समय

TRAIN 1

Railways news:  रेलवे में यात्रा करने वालों के लिए बडी खुशी की खबर है। त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने हरियाणा में तीन स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। जिनमें भिवानी-जयपुर, रेवाड़ी-रींगस और हिसार-पुणे स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही है। इन ट्रेनो से एक ओर भिवानी, जयपुर, रिंगस, हिसार व पुणे की ट्रेने सीधी मिल सकेगी वहीं लोगों केा भीड से निजात मिलेगी।Good news

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से सभी इंतजाम किए जा रहे हैं।Railways news

diwali 1

जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल  Train

Train No-1-गाडी संख्या 09733 जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन 1 से 30 नवंबर के बीच (30 ट्रिप) जयपुर से 07.00 बजे रवाना होकर 14.20 बजे भिवानी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09734, भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेन 1 से 30 नवंबर तक (30 ट्रिप) भिवानी से 16.05 बजे रवाना होकर 23.15 बजे जयपुर पहुंचेगी।Railways news

यह ट्रेन मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाडली व चरखी दादरी स्टेशन पर ठहराव करेगी। ट्रेन में 9 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बो सहित कुल 11 डिब्बे होंगे।

हिसार-पुणे स्पेशल टTrain

Train no -2- गाड़ी संख्या 04723, हिसार-पुणे स्पेशल ट्रेन 3 नवंबर (01 ट्रिप) हिसार से रविवार को 05.50 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 12.40 बजे आगमन व 13.10 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 11.30 बजे पुणे पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04724, पुणे-हिसार स्पेशल ट्रेन 4 नवंबर को (01 ट्रिप) पुणे से सोमवार को 14.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को जयपुर स्टेशन पर 14.35 बजे आगमन व 14.45 बजे प्रस्थान कर 22.30 बजे हिसार पहुंचेगी।Good news

यह रेलसेवा मार्ग में सादुलपुर, लोहारू, चिडावा, झुंझुनूं, नवलगढ, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, नगदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, बसई रोड, कल्याण, कर्जत व लोणावला स्टेशन पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 1 सैकेंड एसी, 5 थर्ड एसी, 8 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 गार्ड व 1 पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे। indian railways

रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल Train

Train No 3= गाडी संख्या 09637, रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन 1, 2, 3, 7, 9, 10, 12, 15, 16, 17, 23, 24, 26, 30 नवंबर को (14 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर 14.40 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 1, 2, 3, 7, 9, 10, 12, 15, 16, 17, 23, 24, 26 और 30 नवंबर को (14 ट्रिप) रींगस से 15.00 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।

यह ट्रेन मार्ग में कुंड, काठुवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशन पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 8 द्वितीय साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे।