Haryana: रेलवे में यात्रा करने वालों के लिए बडी खुशी की खबर है। गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की एक ओर स्पेशल रेल सेवा दी जा रही है। भगत की कोठी (जोधपुर)-हरिद्वार-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यात्रियो की सुविधा के लिए अब यह ट्रेन हिसार से होकर गुजरेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04821, भगत की कोठी (जोधपुर)-हरिद्वार साप्ताहिक समर स्पेशल 20 जून, 27 जून को (02 ट्रिप) भगत की कोठी से वीरवार को सुबह 8:30 बजे रवाना होकर शुक्रवार को अलसुबह 3:40 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।
जानिए शेडयूल: गाड़ी संख्या 04822, हरिद्वार-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक समर स्पेशल 21 जून व 28 जून को (02 ट्रिप) हरिद्वार से शुक्रवार को सुबह 5 बजे रवाना होकर शुक्रवार को रात 11:55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
यह ट्रेन मार्ग में जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, छोटी खाटु, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, हिसार, झाखल, सुनाम उधम सिंह वाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला कैंट, सहारनपुर व रूडकी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
जोधपुर-मऊ समर स्पेशल…
ट्रेन संख्या 04824, मऊ-जोधपुर साप्ताहिक समर स्पेशल 17 जून से 01 जुलाई तक (03 ट्रिप) मऊ से सोमवार को 04:00 बजे रवाना होकर मंगलवार को जयपुर स्टेशन पर 02:50 बजे आगमन व 03:00 बजे रवाना होकर 08:55 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
जोधपुर-मऊ-जोधपुर समर स्पेशल ट्रेन (03 ट्रिप) साप्ताहिक ट्रेन संख्या 04823, जोधपुर-मऊ साप्ताहिक समर स्पेशल 15 से 29 जून तक (03 ट्रिप) जोधपुर से शनिवार को ०५:30 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर ११:00 बजे आगमन व ११:10 बजे रवाना होकर रविवार को ११:20 बजे मऊ पहुंचेगी।
यह ट्रेन पीपाड रोड, गोटन रोड, मेडता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेट्रल, लखनऊ, अयोध्या, शाहगंज, खोरासन रोड, आजमगढ व मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।