Haryana Crime: ट्रेन में लाखों रूपए के जेवर से भरा पर्स व मोबाइल चोरी-Best24News

रेवाडी: एक्सप्रेस ट्रेनों आये दिन चोरी व छीना झपटी की वारदाते बढती ही जा रही है। एक बार फिर बीकानेर से दिल्ली सराय रोहिल्ला जा रही एक महिला का ट्रेन में लाखों रुपये के जेवर से भरा पर्स चोरी हो गया। दूसरी ओर एक अन्य एक्सप्रेस ट्रेन में एक बदमाश युवती के हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गया।

खेलो इंडिया यूथ गेम: हरियाणा ने लहराया परचम, इन खेलों ने पहली बार जमाया रंग

पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली पहाड़गंज के नबी करीम बाजार निवासी कोमल ने कहा कि 16 मई को वह बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस में लोहारू रेलवे स्टेशन से अपने परिवार के साथ सामान्य श्रेणी कोच में बैठी थी। उन्होंने अपना बैग सीट पर रखा हुआ था। उनके साथ एक महिला भी बैठी हुई थी।

साईकिल रैली से दिया पर्यावरण ‘सरंक्षण’ का संदेश-Best24news
यू दिया वारदात को अंजाम: महिला ने उसके बैग के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश तो उसने टोक दिया व अपने बच्चे को दूध पिलाने लग गई और पास बैठी महिला महेंद्रगढ़ स्टेशन पर उतरकर चली गई। महेंद्रगढ़ से ट्रेन चलने के बाद उन्होंने देखा तो बैग से पर्स गायब था।
Rewari News: कटडे को बेरहमी से मारा, कटटे में बांधकर फैका-Best24News
पर्स में सोने की एक जोड़ी झुमकी, सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी सोने के टाप्स, कान की बाली, सोने की दो नाज पिन, सोने की अंगूठी, चांदी की चुटकी व करीब तीस हजार रुपये की नकदी थी। सराय रोहिल्ला स्टेशन पर पहुंचने के बाद कोमल ने राजकीय रेलवे पुलिस को शिकायत दी। सराय रोहिल्ला से जीरो एफआइआर मिलने के बाद रेवाड़ी जीआरपी ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।