Rewari: सफाई नही करनी पडे, इसलिए लगा दिया शौचालय पर ताला, आप ने किया हंगामा

रेवाड़ी: केंद्र और प्रदेश सरकार खुले में शौच मुक्त बनाने नारा दे रही है और दूसरी तरफ सार्वजनिक शौचालय पर ही ताला लगाया जा रहा है। शहर में बुधवार को आम आदमी पार्टी की तरफ से सरकार और नगर परिषद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।करनाल से चली साइकिल यात्रा साइक्लोथऩ का कोसली क्षेत्र में किया गया जोरदार अभिनंदन

 

DMC दे चुके आदेश

बता दें कि कुछ दिन पहले ही जिला नगर आयुक्त (DMC) उदय सिंह ने शहर में बने सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आदेश दिया था कि एक सप्ताह के अंदर-अंदर तमाम शौचालय की साफ-सफाई कर इन्हें चालू किया जाए।

डीएमसी के आदेश को भी एक सप्ताह बीत चुका है। नगर परिषद के अधिकारी टॉयलेट की साफ-सफाई कराने की बजाए उस पर ताला लगाने का काम कर रहे है।

 

AAP 3
रेवाड़ी शहर के बारा हजारी चौक पर सार्वजनिक टॉयलेट पर ताला लगाने के विरोध में प्रदर्शन करते हुए आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी।
विरोध प्रदर्शल के बाद खुला था ताला

विरोध-प्रदर्शन की अगुवाई आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री संजय शर्मा ने की। संजय शर्मा ने बताया कि करीब एक साल पहले बारा हजारी चौक पर नगर परिषद की तरफ से सार्वजनिक टॉयलेट बनाया गया था। टॉयलेट बनने के कई माह बाद तक इस पर ताला लगा रहा।

आम आदमी पार्टी की तरफ से ताला खुलवाने के लिए विरोध-प्रदर्शन किया तो कुछ दिनों बाद ही नगर परिषद ने इसका लॉक खोल दिया।लेकिन नगर परिषद के अधिकारियों ने टॉयलेट की सफाई कराने की बजाए इसे फिर से बंद कर दिया। संजय शर्मा ने कहा कि अगर टॉयलेट को साफ कराकर फिर से चालू नहीं किया तो और बड़ा आंदोलन किया जाएगा।Rewari: श्री श्याम मंदिर Dharuhera में होगा रंगारंग कार्यक्रम

संजय ने कहा कि एक तरफ केंद्र और प्रदेश सरकार खुले में शौच मुक्त बनाने नारा दे रही है और दूसरी तरफ सार्वजनिक शौचालय पर ही ताला लगाया जा रहा है।

इस मौके पर स्थानीय दुकानदार राम गुप्ता, प्रमोद कुमार, लाला राम भटनागर सहित आम आदमी पार्टी के युवा विंग के जिला अध्यक्ष अभिषेक झांब, सुभाष अग्रवाल, कपिल चौटाला, दलीप सैनी, सुरेश बीकानेर आदि मौजूद थे।