जिला सचिवालय Rewari पर किया विरोध प्रदर्शन, दी चेतावनी

AANDOLAN

रेवाडी: जिले के खोल क्षेत्र के एक गांव से 5 माह पहले लापता हुई नाबालिग का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. परिजनो का आरोप है पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.Rewari News: परिवार गया था खेत में, दिनदहाडे घर से जेवर व नकदी चोरी

गुस्साए लोगो ने हाथों में पोस्टर लेकर न्याय की मांग करते हुए डीडीपीओ एचपी बंसल को सीएम एवं उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा. इतना नहीं चेतावनी दी है यदि 5 दिन में नाबालिग को बरामद नहीं किया तो उनका पूरा परिवार धरना पर बैठ जाएगा. जिसके लिए प्रशासन ही जिम्मेदार होगा.

नाबालिग के परिजनों ने दी शिकायत में बताया कि गांव का रहने वाला एक युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। अपहरण का मामला भी दर्ज है। इसके बाद भी पुलिस अभी तक नाबालिग का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। परिजनों ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।

ACB Raid in Rewari: आबकारी निरीक्षक 10 हजार रूपए रिश्वत लेते कोसली में दबोचा, ACB ने की कार्रवाई
धरना देकर किया विरोध प्रदर्शन: परिजनों ने सचिवालय के गेट पर बैनर लेकर न्याय की मांग पर प्रदर्शन भी किया. साथ ही ज्ञापन सौंपते प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि 5 दिन में नाबालिग को बरामद नहीं किया तो उनका पूरा परिवार धरना पर बैठ जाएगा.

हांलाकि जिला प्रशासन की ओर से आश्वसन दिया है जल्द ही नाबालिक को बरामद कर आरोपी को काबू कर लिया जाएगा.