रेवाड़ी: प्रॉपर्टी आईडी संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए नगर परिषद कार्यालय में 2 अगस्त से दो दिवसीय कैंप आयोजित किया जाएगा। इसके लिए नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी की ओर से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है।Haryana: CID फैल: सोशल मीडिया पर मोनू मानेसर की वीडियो वारयल होते ही रची गई थी उग्रवाद की पटकथा
डा सतीश खोला ने कहा कि शहर के वार्डों को 4-4 के क्लस्टर में बांटा गया है। अभी तक वार्ड 28 से 31 तक तथा वार्ड नंबर 1 से 4 तक के लिए कैंप आयोजित किए जा चुके हैं।
आज लगेगा इन वार्डो में केंप
पीपीपी के कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला ने बताया कि यह कैंप मुख्य तौर पर वार्ड नंबर 24, 25, 26 व 27 के नागरिकों लिए लगाया जाएगा। 7 कर्मचारी हेल्प डेस्क संभालेंगे, जबकि दो कर्मचारी आवेदन प्राप्त कर संबंधित कर्मचारी तक पहुंचाने में लोगों की मदद करेंगे।
ये दस्तावेज जरूरी
हालांकि कैंप में यदि कोई अन्य वार्ड का व्यक्ति आता है तो उसके भी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। संबंधित दस्तावेज लाने जरूरी लोगों से अपील की है कि प्रॉपर्टी आईडी में जिस भी तरह के सुधार कराना चाहते हैंंHaryana: कानून व्यवस्था दुरुस्त नहीं, उत्पात रूकवाने में सरकार नाकाम: डा राजपाल यादव
उससे संबंधित दस्तावेज जरूर लेकर आएंगे। जमीन की रजिस्ट्री, आधार कार्ड जैसे दस्तावेज जरूरी है, ताकि उनसे मिलान कर त्रुटियां ठीक की जा सकेंगे।