Rewari News: सात साल से फरार उद्घोषित अपराधी व 93 ग्राम गांजे के साथ दो बदामश काबू

रेवाडी: स्थानीय पुलिस ने करीब सात साल बाद उद्घोषित (Proclaimed criminal)अलवर से एक उद्घोषित अपराधी (को काबू किया है। उद्घोषित अपराधी की पहचान अलवर जिले के माजरी गुज्जर निवासी कबूल सिंह के रूप में हुई है।

Rewari news: खिलाडियो को भेंट किया स्पोर्ट का सामान

पुलिस के अनुसार आरोपित कबूल सिंह ने एक घर में चोरी की थी। आरोपी अदालत मे समय पर पेश नहीं हुआ था। जिसके चलते उपराधी को 2015 में घर में चोरी करने के मामले में अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी (Proclaimed criminal)करार दिया गया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए कसोला थाना पुलिस ने उद्घोषित अपराधी कबूल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
घायलों को अस्पताल पहुचाओं, पांच हजार का ईनाम पाओ.. जानिए कैसे
…………….

93 ग्राम गांजा पत्ती के सा​थ एक आरोपी काबू:

 

Ganja aaropi
रेवाडी’ अवैध प्रतिबन्धित नशीला पदार्थ गांजा पत्ती के साथ रेवाड़ी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान धामलाका निवासी रामजीव उर्फ जेके के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 93 ग्राम अवैध प्रतिबन्धित नशीला पदार्थ गांजा पत्ती बरामद की है।
फरलो खत्म: कडी सुरक्षा के साथ सलाखो के पीछे पहुंचा रामरहिम

सूचना मिली की एक शख्स जो नशीला पदार्थ लेकर सुभाष पार्क के कोने पर खङा है। अगर तुरंत रेड की जाए तो नशीला पदार्थ सहित काबु आ सकता है। सुचना को सही मानकर पुलिस टीम ने बताये गये स्थान पर रेड की तो वहां एक शख्स खड़ा था, जो पुलिस पार्टी को देखते ही तेज कदमो से चलने लगा।
Murder news: धारूहेडा से बुकिंग लेकर गए चालक का हत्या किया शव भिवाडी में मिला

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को काबू किया तथा उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रामजीव उर्फ जेके पुत्र रामकिशोर निवासी धामलाका थाना मॉडल टाउन जिला रेवाड़ी बताया। जिसकी तलाशी लेने पर उसकी पहनी हुई जैकेट की दाहिनी जेब से एक हरे रंग की पॉलीथिन मिली। जिसको खोलकर चेक किया तो पॉलीथिन मे अवैध प्रतिबन्धित नशीला पदार्थ गांजा पत्ती मिली।
जिसको इलेक्ट्रॉनिक कांटे का प्रबंध करके तोलने पर वजन 93 ग्राम पाया गया। पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके मामले में आरोपी रामजीव उर्फ जेके को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया है।