प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता एवं रोजगार मेला कुंड-मनेठी में आज

ROJGAR MELA 1

वाडी: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुंड-मनेठी में 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता एवं रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।Sukhdev Singh Gogamedi Murder: देवेंदर, जयवीर और सुखबीर कौन है, जिनमे नाम पर हुआ था कमरा बुक

संस्थान कुंड-मनेठी के प्राचार्य रविन्द्र यादव ने बताया कि मेले में तीन साल के इंजीनियरिंग व नॉन इंजीनियरिंग आईटीआई पासशुदा छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं।बिजली बिलों के लिए रेवाड़ी सेक्टर- 3 में कैश काउंटर लगेगा आज

इस मेले में लगभग 50 प्रतिष्ठित कम्पनियां भाग लेंगी। इस रोजगार मेले में विद्यार्थी अपनी पसंद की कंपनी का चयन करके रोजगार एवं शिक्षुता का अवसर पा सकेंगे।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan