Prime Minister Fasal Bima Yojana Quiz Competition: प्रश्नोतरी प्रतियोगिता 21 अगस्त तक, प्रतियोगिता जीतिए 11 हजार पाईए

हरियाणा: सुनील चौहान। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमफबीवाई) जैसी महत्वाकांशी योजना के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के मद्देनजर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय (Ministry of Agriculture and Farmers Welfare) द्वारा 21 अगस्त तक ऑनलाइन फसल बीमा क्विज़ का आयोजन किया जा रहा है। 21 जून से शुरू हुई इस प्रश्नोतरी प्रतियोगिता के विजेताओं को ईनामी राशि पुरुस्कार वितरित किए जाएंगे. जिला उपायुक्त शक्ति सिंह ने प्रतियोगिता के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि किसानों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रति जागरूकता लाने के तहत इस क्विज़ प्रतियोगिता का शुभारंभ 21 जून को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा किया गया था. किसान इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर इस प्रतियोगिता में 21 अगस्त भाग ले सकते है.

दोनो भाषाओ में है प्रतियोगिता: इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जहां नागरिकों एवं पीएमफबीवाई लाभार्थियों के परिवारिक सदस्य इस क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से इस योजना के बारे में सीख सकें और इसके जानकार बन सके. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन हिंदी व अंग्रेजी भाषा मे किया जा रहा है.

प्रतियोगिता की तैयारी के लिए प्रतिभागी https://pmfby.gov.in पर जाकर उपलब्ध सामग्री पढ़ सकते है. उन्होंने ने बताया कि प्रतियोगिता में पांच मिनट में 15 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. क्विज पूरा होने के बाद प्रतिभागी को भागीदारी का प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा. इसके साथ ही प्रतिभागी अपने स्कोर भी देख सकते है. प्रतियोगिता में सबसे कम समय मे सर्वाधिक प्रश्नों के उत्तर देने वाले शीर्ष तीन विजेताओं को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा ईनामी राशि से पुरस्कृत किया जाएगा.

पहले तीन को मिलेग पुरस्कार: प्रतियोगिता के तहत पहले, दूसरे एवं तीसरे विजेता को क्रमश: 11 हजार, 5 हजार व 31 सौ रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने कहा को कोई भी व्यक्ति जो इस क्विज प्रतियोगता में भाग लेना चाहता है उसे अपना नाम, पता, जन्मतिथि, पत्राचार का पता सहित मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी के साथ संबंधित विभाग को वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा.