Rewari: प्रगति स्कीम छात्रवृत्ति योजना: तीन छात्राओं को मिलेगे डेढ लाख रूपए

रेवाडी: शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए सरकार की ओर से कई मुहिम चलाई जा रही है। केंद्र सरकार के एआईसीटीई विभाग की ओर से प्रदान की जाने वाली प्रगति स्कीम छात्रवृत्ति के लिए राजकीय बहुतकनीकी संस्थान की तीन छात्राएं चयनित हुईं हैं। Covid: हरियाणा में फिर फूटा कोरोना का बम, NCR में मची अफरा तफरी इनमें आई एंड सी ब्रांच की रिया, एमएलटी ब्रांच की चंचल व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच की हर्षिता शामिल हैं। यह क्षेत्र व संस्थान के लिए गर्व की बात है। केंद्रीय स्कीम के तहत छात्रवृत्ति के लिए 50,000 रुपये प्रति वर्ष दिए जाते हैं। इस दौरान 3 वर्षीय कोर्स के लिए कुल डेढ़ लाख रुपये हर छात्रा को दी जाएगी। Rewari: नंदरामुपर बास में बाबा बिशनदास का मेला 16 को-Best24News संस्थान की प्रधानाचार्य रचना यादव ने इस मौके पर सभी छात्राओं को व छात्रवृत्ति योजना के इंचार्ज राकेश यादव व संजू को बधाई दी। उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी इस संस्थान की 7 छात्राएं प्रगति स्कीम छात्रवृत्ति के लिए चयनित हुई थी, जिन्हें अब तक 50,000 रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से दो किस्त मिल चुकी है। Wheat news: गेंंहू का बढा निर्यात: कीमतों में आया ओर उछाल-Best24News छात्रवृत्ति योजना के ऑफिसर इंचार्ज विकास यादव ने बताया कि प्रगति स्कीम छात्रवृत्ति के अलावा संस्थान के विद्यार्थियों के लिए पी एम एस स्कीम, मेरिट स्कीम सहित बहुत सी छात्रवृत्ति योजनाएं हैं, जो राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है। जो बच्चे तकनीकी शिक्षा ग्रहण करके विभिन्न सरकारी विभागों में तथा प्राइवेट कंपनियों में नौकरी करना चाहते हैं, वह संस्थान में संपर्क कर सकते हैं।