Power Cut in Rewari: रेवाड़ी में आज चार घंटे रहेगा पावर कट, यहां जानिए फीडर का नाम
33 केवी मॉडल टाउन में आरडीएसएस प्रोजेक्ट के चलते नए खंभे लगाए जाएंगे। तार और अन्य उपकरण बदले जाएंगे।

Power Cut in Rewari: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से 23 फरवरी को 33 केवी मॉडल टाउन में आरडीएसएस प्रोजेक्ट के तहत काम करेगा। इसके चलते दोनो दिन चार घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगीं
बता दे कि 23 फरवरी को 33 केवी मॉडल टाउन में आरडीएसएस प्रोजेक्ट के चलते नए खंभे लगाए जाएंगे। तार और अन्य उपकरण बदले जाएंगे।
एसडीओ मनीष सनवाल और सुनील प्रधान ने बताया कि टीम दोपहर 11 से शाम 3 बजे तक काम करेगी। इस दौरान इस लाईन खंभे लगाने का व उपकरण बदलने काम किया जाएगा। Haryana news
इन कालोनियों में बिजली रहेगी बंद: बता दे शनिवार व रविवार को 11 केवी मॉडल टाउन फीडर के तहत मॉडल टाउन और शक्ति नगर में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसी के चलते शहर के 11 केवी राजीव नगर फीडर के तहत बस स्टैंड के रेवाड़ी के आसपास, कृष्ण नगर, मुक्तिवाड़ा, लियो चौक, तोपचीवाड़ा और खासापुरा में भी बिजली आपूर्ति बंद रहेगी Power Cut in Rewari