धारूहेड़ा: माजरा आरडीएस (Mazara RDS ) लाईन पर मंगलवार को पेडों की टहनियों की कटाई व मेंटीनेंस का कार्य किया जाएगा। इसी को लेकर सुबह 8 बजे दोपहर 2 बजे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। Power cut
एसडीओ कृष्ण सैनी ने बताया कि इस लाईन बार बार पेडो के चलते फाल्ट हो रही है इसी लिए पेडो की टहनी की कटाई करवानी जरूरी है। इसके चलते कालाका, माजरा, फिदेडी व कोनसीवास की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। Power cut

















