धारूहेडा: यहां के हाईवे न 919 पर मसानी ओवरब्रिज की सडक पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो रही है। जिसके चलते आए दिन यहां पर हादसे हो रहे हैं। सबसे अहम बात यह है कि इस सडक को रिपेयर करवाने के लिए बार एनएचए अधिकारियो को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।Rewari News: असंतुलित होकर स्कूल बस पलटी, बडा हादसा टला
राहगिर बलजीत, राजेंद्र सिंह, धमेंद्र, सुरेश कुमार, अनिल कुमार बताया कि वे रोजना रेवाडी से धारूहेडा औद्योगिक कस्बे में कार व बाइक से आत जाते रहते है। एनएच 48 के मासानी बैराज से रेवाडी को जोडने वाले मार्ग पर आये दिन वाहन चालक गिर रहे है। इस जगह बडे बडे गडढे बने हुए है। रात को ओवरब्रिज पर अधेरा होने के चलते आए दिन यहां पर वाहन चालक गिर रहे है।
Rewari Accident: बोलेरो की चपेट मे आने से ड्राइवर की मौत
राहगिरो ने बताया कि सोमवार रात को एक शिक्षका अंकिता भी स्कूटी से गिर कर घायल हो गई थी। वहीं पिछले एक माह मे चार पांच बार बाइक सवार गिर चुके है। रिपेयर के चलते हाईवे व रेवाडी रोड को तो बना दिया जाता है, लेकिन यह ओवरब्रिज पर बना रोड कई सालो से टूटा हुआ है। इस ओवरब्रिज पर न तो संकेतक है तथा न ही लाईट की व्यवस्था है।