रेवाडी: सुनील चौहान। कालूवास निवासी पोस्टमैन गौरव की गोली मार कर हत्या करने के मामले में रेवाडी पुलिस ने तीन ओर हत्यारों का काबू किया है। इसमे एक अरोपी का पहले काबू कर चुकी है। आरोपियो की पहचान धारूहेड़ा की बेस्टेक सोसायटी की बीपीएल हाउसिंग बोर्ड कालोनीनिवासी अभिषेक उर्फ चीनू, रेवाडी की शिव कालोनी निवासी नीरज व राजस्थान के जिला
अलवर के गांव खेड़ी चोपानकी निवासी राजू पंजाबी के रुप मे हुई है।
पुलिस के अनुसार शिव कालोनी निवासी नीरज ने 19 अक्टूबर की रात को गांव कालूवास निवासी पोस्टमैन गौरव की गोली मार कर हत्या कर दी थी। गौरव ने करीब छह माह पहले
नीरज की मां को एक विवाद में थप्पड़ मार दिया था। मां को मारे गए थप्पड़
का बदला लेने के लिए नीरज ने अपने जीजा नरेंद्र, दोस्त अभिषेक और राजू के
साथ मिल कर गौरव की हत्या की थी। नरेंद्र को पुलिस ने पहले गिरफ्तार कर
लिया था, जबकि नीरज और उसके साथी फरार चल रहे थे। पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियो काबू करके शुक्रवार को अदालत में पेश किया जहां से तीनों को तीन दिन रिमांड पर लिया गया है।