हरियाणा के पूर्व सीएम राव बीरेंद्र सिंह की स्मृति में जारी हुआ ‘डाक टिकट’

Birender singh dak ticket 11zon

भारत सरकार के डाक विभाग के सचिव विनीत पांडेय ने किया डाक टिकट जारी
हरियाणा: केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व भारत सरकार के डाक विभाग के सचिव विनीत पांडेय ने हरियाणा के पूर्व सीएम एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.राव बीरेंद्र सिंह की जयंती पर उनकी स्मृति में डाक टिकट जारी किया।2 मार्च तक रूट रहेगा डायवर्ट, रेवाडी में फुटओवर ​ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू

गुरुग्राम में आयोजित कार्यक्रम में भारत के उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ द्वारा भेजा गया शुभकामना संदेश भी पढ़कर सुनाया गया। डीएलफ फेज थ्री स्थित एम्बिएंस आइलैंड के ए-डॉट एक्सपीरियंस हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में हरियाणा के सामाजिक न्याय राज्य मंत्री श्री ओमप्रकाश यादव, चीफ पोस्टमास्टर हरियाणा सर्कल मीरा रंजन शेरिंग, पूर्व मंत्री श्री राम बिलास शर्मा व आरती राव भी मौजूद रहे।Postal Stamp 11zon

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आज दशकों के बाद देश को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्थायी व पूर्ण बहुमत वाली सरकार मिली है। ऐसे में आजादी के बाद जिन महान हस्तियों को भुला दिया गया था। उनको आजादी के अमृत काल में एक-एक कर सम्मानित किया जा रहा है।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राव बीरेंद्र सिंह की जयंती पर उनके सम्मान व स्मृति में जारी की गई डाक टिकट उन्ही प्रयासों का हिस्सा है। केंद्रीय मंत्री ने स्वर्गीय राव बीरेंद्र सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।

 

उन्होंने कहा कि राव बीरेंद्र सिंह ने अपने सम्पूर्ण जीवन में सदैव किसान, गरीब व मजदूरों के हितों के लिए काम किया। वे आजादी के बाद चुने गए पहले गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री थे। उन्होंने राजनीतिक महत्वाकांक्षा की तुलना में सामाजिक हितों व अपने स्वाभिमान को सदैव ऊपर रखा।

केंद्रीय मंत्री ने स्वर्गीय राव बीरेंद्र सिंह के केंद्रीय कृषि, ग्रामीण विकास , सिंचाई और नागरिक आपूर्ति जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा, पंजाब व राजस्थान के मुख्यमंत्रियों को एक मेज पर लाकर रावी-ब्यास समझौते का श्रेय भी उन्हीं को जाता है। उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों से सफल हुए उस जल बंटवारे के कारण ही दक्षिण हरियाणा को यह महत्वपूर्ण तोहफा मिला था।

 

राव इंद्रजीत सिंह ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति की स्मृति में डाक टिकट जारी होना बहुत बड़ी बात है। ऐसे में आज का दिन हरियाणा प्रदेश के लिए के लिए गर्व भरा है।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि स्वर्गीय राव बीरेंद्र सिंह का सामाजिक जीवन एक खुली किताब है। वे किसान, मजदूर व गरीबों के ऐसे सर्वमान्य नेता थे जिन्हें लोग मसीहा की उपाधि देते हैं। उन्होंने कहा कि राव अपने सम्पूर्ण जीवन में गरीब व वंचितों के हितों की रक्षा के लिए सदैव लगनशील रहे।

उन्होंने कहा कि राव बीरेंद्र सिंह ने किसानों की आवाज को हमेशा मजबूती प्रदान की थी। यह उनके किसान हितैषी निर्णयों का ही प्रभाव था कि उनके नाम से एक नारा भी प्रचलित हुआ था कि ‘राव आया-भाव आया’। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राव बीरेंद्र सिंह उन चुनिंदा राजनेताओं में शामिल है जिन्होंने अपने राजनैतिक जीवन में कभी भी अपने स्वाभिमान व सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।

यह रहे मौजूद : गुरुग्राम जिला परिषद की अध्यक्ष दीपाली चौधरी, रेवाड़ी नगर परिषद की अध्यक्ष पूनम यादव, रेवाड़ी जिला परिषद के अध्यक्ष मनोज यादव,गुरुग्राम की निवर्तमान मेयर मधु आजाद, पूर्व विधायक बिमला चौधरी, रेवाड़ी भाजपा के जिला अध्यक्ष हुकम सिंह यादव सहित आसपास के क्षेत्र से आए अनेक गणमान्य उपस्थित थे। विमोचन समारोह में मंच संचालन जैनेन्द्र कुमार व डॉ. ज्योत्स्ना यादव द्वारा गरिमामयी ढंग से किया गया।

Haryana budget Session 2023: विधानसभा में हुआ हंगामा, कांग्रेस ने किया वाक आउट, पढ़ें राज्यपाल के अभिभाषण की प्रमुख बातें

उप राष्ट्रपति ने दिया शुभकामना संदेश :

पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.बीरेंद्र सिंह की स्मृति में डाक टिकट जारी करने के अवसर पर उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि मुझे यह जानकर हार्दिक प्रसन्नता है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय राव बीरेन्द्र सिंह के सम्मान में स्मारक डाक टिकट जारी किया जा रहा है।

1857 की क्रांति के महानायक, शहीद – ए – आजम राव तुलाराम के वंशज, राव बीरेन्द्र सिंह एक सिद्धांतवादी राजनेता थे जो आजीवन देश के गरीब , किसान और मजदूर वर्ग की आवाज बुलंद करते रहे। ” राव आया , भाव आया ” और ” राव गया , भाव गया ” जैसे लोकप्रिय नारे बताते हैं कि इस मिट्टी के किसान उन्हें कितना प्यार करते थे ।

कितना सम्मान देते थे। मैं जब 1990 में केन्द्र सरकार में मंत्री था , तब स्वयं मुझे उनके साथ काम करने का सुअवसर मिला । मुझे यह कहने में जरा भी संकोच नहीं कि स्वर्गीय राव बीरेन्द्र सिंह जी से मुझे जीवन में बहुत प्रेरणा और मार्गदर्शन मिला। एक सैन्य अधिकारी के रूप में , विधायक – सांसद के रूप में , हरियाणा के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के रूप में राव बीरेन्द्र सिंह का राष्ट्र निर्माण में अतुलनीय योगदान रहा है।

Haryana News: स्कूल संस्थापक स्व. डॉ सूर्य कमल को हरियाणा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा वीपी यादव ने दी श्रद्धांजलि
उनकी याद में आज जारी की गयी पोस्टेज स्टांप राव साहब के प्रति लोगों के प्रेम और सम्मान को दर्शाती हैं। मुझे इस कार्यक्रम में आज उपस्थित होना था पर कतिपय अपरिहार्य कारणों से संभव नहीं हो सका।

मैं अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं और आशा करता हूँ कि देश के युवा राव बीरेंद्र सिंह जी जैसे महापुरुषों के जीवन और आदर्श से प्रेरणा लेंगे, और राष्ट्र की सेवा करेंगे।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan