Kosli News: पंचायत समिति सदस्य पूनम देवी की मार्कशीट निकली फर्जी

FAKE M

रेवाडी: चुनावो मे शैक्षिक योगयता जरूरी होने ही मार्कशीट होकर हो रहे फर्जीवाडे सामने आने लगे है। एक बार फिर पंचायत समिति नाहड़ के वार्ड-20 से नवनिर्वाचित सदस्य पूनम देवी की शैक्षणिक योग्यता विवादो में आ गई है।

 

पूनम देवी के शैक्षणिक योग्यता के लिए लगाई गई एसएलसी (स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट) नकली मिली है।Rewari Crime: महिला हेड कांस्टेबल ने निगला जहर, अस्पताल में मौत

यहां भी मिला था फर्जीवाडा: रेवाडी शहर के साथ सटे गांव ढालियावास की महिला सरपंच की मार्कशीट भी फर्जी थी। पांच साल कोर्ट केस में ही मामला चलता रहा। अधिकारियो की मिलीभगत के चलते जांच इतनी लंबी रही कि पंचायत समय का कार्यकाल पूरा होने के बाद ही उसे सजा सुनाई गई।

स्कूल ने माना फर्जी: बता दे कि प्रशासन को पूनम देवी की शैक्षणिक योग्यता को लेकर शिकायत मिली थी। पूनम देवी ने पंचायत समिति का चुनाव लड़ने को लेकर न्यूनतम योग्यता 8वीं के लिए दिल्ली के नांगल ठाकराण स्थित चांद राम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल से जारी एसएलसी लगाई थी।

Haryana Job: गुरूग्राम आयुष सोसायटी में भर्ती, ऐसे करे अप्लाई
एसडीएम की जांच में सामने आया कि स्कूल की ओर से एसएलसी को फेक बताया गया है। उनका दाखिला नंबर ही स्कूल रिकार्ड में दर्ज नहीं है। एसएलसी में स्कूल आईडी 131062 दर्शाई गई है, जबकि सही आईडी 1310267 है।

Haryana News: MBBS छात्रों का 54 दिन का संघर्ष लाया रंग, सरकार ने बॉन्ड पॉलिसी मे किया बदलाव
एसडीएम ने भी रिकॉर्ड तलब किया। स्कूल की ओर से स्पष्ट किया गया कि पूनम कुमारी ने कक्षा 4 में पढ़ते हुए पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी। वह 30 मार्च 2002 तक विद्यालय की छात्रा रही तथा 16 दिसंबर 2004 को छात्रा की एसएलसी जारी हुई है।

 

है।