मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Polygraph test due to Murder Doubt: बडी खबर बिल्लु महेश्वरी हत्याकांड: निवर्तमान संरपच, भाई व उसके पिता का होगा पोलीग्राफ टेस्ट, कोर्ट ने ​पुलिस को दिए आदेश

On: September 28, 2021 3:02 PM
Follow Us:

धारूहेडा: सुनील चौहान। गावं महेश्वरी मे 14 जनवरी की रात को हुए मर्डर के मामले में अब नया मोड आ गया हैं। अदालत ने थाना सेक्टर छह पुलिस को महेश्वरी के निवर्तमान सरपंच जोगेंद्र सिंह, सरपंच के भाई शमशेर व सरपंच के पिता व पूर्व सरपंच महेद्र सिंह का पोलीग्राफ टेस्ट करवाने का आदेश किया है। हालांकि इस मामले पुलिस बिल्लु के हत्यारोपी जितेद्र को जेल भेज चुकी है। लेकिन अदालत के आदेश से एक बार फिर मामले नया मोड आ गया है।

polygraph
गौरतलब है कि 14 जनवरी को ​महेश्वरी निवासी बिल्लु उर्फ विरेंद्र का हत्या किया हुआ शव गांव के राजकीय स्कूल के पास मिला था। पुलिस ने शुरूआत मे विरेंद्र के मोबाइल पर हुई बात चीत के चलते गांव के आधा दर्जन युवको को हिरासत मे ले लिया था। मृतक विरेद्र सिंह पत्नी कविता ने पुलिस को निवर्तमान सरपंच जोगेंद्र सिंह, सरपंच के भाई शमशेर व सरपंच पिता व पूर्व सरपंच महेद्र सिंह को हत्या के शामिल होना बताया था। इसी के चलते सेक्टर छह ​थाना पुलिस इनके नाम भी हत्या के आरोप मे केस दर्ज कर दिया गया था। केस दर्ज होने के दो बाद आस पास गावं के सरपंचों की ओर से एसपी से मुलाकात करके दोबारा जांच करवाने की मांग की थी, जांच अधिकारी विजय कुमार ने उसके बाद इस तीनों को हत्या मे शामिल नहीं होना बताते हुए इनके नाम हटा दिए गए थे। वहीं पु​लिस ने सीसीटीवी में मिले ​फुटेज के चलते पुलिस ने इस हत्या के मामले में गावं निवासी जितेंद्र कुमार को 29 जनवरी का काबू कर​ जेल भेज दिया था। जितेंद्र ने हत्या करना स्वीकार भी किया था।
परिजनों ने जताया रोष: जितेंद्र की गिरफतारी के बाद परिजनों ने रोष जाहिर करते हुए एसपी से मिले तथा जांच अधिकारी को बदलवाते हुए दोबारा से जाचं करवाने की मांग की है। परिजनो की ओर से इस केस के चलते अदालत मे मामले की दोबारा जांच करवाने तथा दोषियो की पोलीग्राफी टेंस्ट करवाने की मांग की थी ताकि हत्या में शामिल आरोपितो को काबू किया जा सके। परिजनो का आरोप है कि जांच अधिकारी एसआई विजय सिंह ने दोषियो से मोटी राशि लेकर अपने नाम हटवा लिए है। जब भी इस बारे मे मिलते जाते है तो वह उन्हें धमकाता है। अब अदालत ने थाना सेक्टर छह पुलिस को तीनों के पोलीग्राफी टैस्ट करवाने की अनुमति दी है।

यह भी पढ़ें  Haryana : हरियाणा में BPL धारकों को बड़ी राहत, 12 हजार परिवारों को इस तारीख तक मिलेगा तेल

क्या होता है पोलीग्राफ टैस्ट:
बार बार बयान बदलने पर पुलिस को शक हो जाता हैं ऐसे में झूठ पकड़ने के लिए पॉलीग्राफ टेस्ट- किया जाता है। पॉलीग्राफ टेस्ट को लाई डिटेक्टर टेस्ट भी कहते हैं. इसका प्रयोग झूठ पकड़ने के लिए किया जाता है। पॉलीग्राफ टेस्ट मशीन को झूठ पकड़ने वाली मशीन और लाई डिटेक्टर के नाम से जाना जाता है।

———

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now