Political News: राव इंद्रजीत के पीए Ravi बाबू जी को क्यों लगा झटका ?

RAVI YADAV

Best24News, Rewari News

Political News: हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव है। अभी तक भाजपा के एक सीट पर हाईकमान की मोहर नहीं लगी है। रोजाना सोशल मिडिया पर टिकट पक्की होने के दावे किए जा रहे है। एक बार फिर एक बता सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है कि राव इद्रंजीत के पीए बाबूजी एक टिकट चयन को लेकर बडा झटका लगा है।Political News

बता दे कि पिछले कई दिनो से सोशल मीडिया पर ये खबरे तेजी से वायरल हो रही थी कोसली विधानसभा से राव इंद्रजीत के पीए बाबूजी का नाम चर्चा में था। बताया जा रहा था राव इंद्रजीत कोसली से बाबूजी को टिकट दिलाने के लिए लडाइ लड रहे है।Political News

POLITICAL NEWS
पेनल से हटा नाम: रविवार को एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि वफादार की वफादारी पर राव ने संदेह जताते हुए बाबूजी का नाम आगे नहीं बढाया है। बताया जा रहा है अब बाबूजी के नाम की जगह अनिल डहीना का दिया गया है।Political News

। सूत्रों के अनुसार अब जो पैनल तैयार गया है कोसली की सीट लिए तीन नाम फाइल किए है। जिनमेंं विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, आरती राव व अनिल डहिना का है।Political News

राव के इस कदम से बाबूजी को भारी झटका लगा है। बाबूजी ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनके नाम को दरकिनार कर राव अनिल डहिना के नाम को आगे बढ़ाएंगे। हालांकि सही पता जो टिकट फाइनल होने पर ही लगेगा।Political News