हरियाणा: दिल्ली व पंजाब में सत्ता में आई आम आदमी पार्टी अब हरियाणा में अपने पैर पसारने लग गई है। हरियाणा में जगह जगह कार्यक्रम आयोजित आप की जनकल्याणकारी नितियो का जमकर प्रचार किया जा रहा है।NIOS ने 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट किया जारी, यहां देखे परिणाम
रेवाड़ी में आएंगे शनिवार को: आम आदमी पार्टी रेवाड़ी विधानसभा के संगठन मंत्री संजय शर्मा ने बताया कि पंजाब सरकार के चैयरमैन एवम् रेवाड़ी विधानसभा के प्रभारी श्री मंगल सिंह शनिवार को आज़ाद चौक रेवाड़ी स्थित पार्टी कार्यालय पर पहुंच रहे है।
Haryana: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करनाल में, सम्मेलन को करेंगें संबोधित
सौंपेगे नियुक्ति् पत्र: रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए हर वॉर्ड/गांव के सेक्रेटरी से मीटिंग करने आयेंगे और उनको नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इसके अलावा पार्टी के सभी सर्किल अध्यक्षों, रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी पदाधिकारियों एवम् कार्यकर्ताओ से संगठन को मजबूती प्रदान करने पर विस्तार से चर्चा भी करेंगे।
रेवाडी में आप ने बढाया कुनबा:
रेवाडी मे लोग आप से जुड रहे है! हर दिन आप का कुनबा बढता ही जा रहा है। लोग पार्टी से जुडे रहे है।
संजय शर्मा, आप सगठन मंत्री
रेवाडी मे लोग आप से जुड रहे है! हर दिन आप का कुनबा बढता ही जा रहा है। लोग पार्टी से जुडे रहे है।















