Political News Haryana : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक फाईल टिकटों के नाम सामने नही आए है। लेकिन अभी हाल में बीजेपी की सबसे सुरक्षित सीटों में से एक सीट कोसली विधानसभा माना जा रहा है। । सूत्रो से पता चला है इस सीट पर भाजपा नेता अभिमन्यु यादव को भाजपा दाव लगाने के लिए तैयार हैं
आसान नहीं है टिकट: प्रत्याशियों की एक भी सूची जारी नहीं की गई है, लेकिन ग्राउंड जीरो के कामों का आकलन करे तो बीजेपी के लिए यह सीट लगभग पक्की हो चुकी है। लेकिन सवाल यह है कोसली विधानसभा का दायर राव इंद्रजीत के अधीन है। ऐसे मे सीएम के ओएसडी को टिकट देना क्या राव इंद्रजीत से इसे कबूल करेंगें। Political News Haryana
टिकट वितरण बिगाड सकती है खेल: 2015 में केंद्रीय मंत्री राव इंंद्रजीत के इशारे पर विक्रम ठेकेदार को कोसली से भाजपा की टिकट मिली थी। वहीं 2019 में कोसली में विधायक लक्ष्मण को भी केंंद्रीय मंत्री का ही आशीर्वाद रहा है।Political News Haryana
अब बताया जा रहा है इस सीट के भाजपा अभिमन्यु को मौका दे रही है। लेकिन राव इंंद्रजीत के चलते अभिमन्यु को यहां से टिकट मिलना आसान नहीं है।
सूत्रों का कहना है यहां से जो भी टिकट होगी व राव के इशारे पर ही होगी। क्योकि गुरूग्राम से सासद होने के चलते 9 सीटो पर टिकट वितरण को राव इंद्रजीत का आशीर्वाद जरूरी है।
रवि यादव का नाम भी चर्चा में: केंद्रीय मंत्री पीए रवि यादव का नाम इस बार चर्चा में हैं बताया जा रहा है कोसली से अगर हाईकमान ने आरती को टिकट नही दी तो वे रवि यादव के लिए भी पैरवी कर सकते है।