मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Political News Haryana: अपराध, नशाखोरी व बेरोजगर में हरियाणा नंबर: विधायक चिरंजीव

On: September 5, 2024 7:19 AM
Follow Us:

प्रत्येक बुजुर्ग को मिलेगे 6000 पेंशन, गरीबों को मिलेंगे मुफ्त प्लॉट
Political News Haryana:  रेवाड़ी से कांग्रेसी विधायक चिरंजीव ने कहा इसमें कोई शक नहीं भाजपा ने बेरोजगारी, अपराध, नशाखोरी व बदहाली में हरियाणा को नंबर बन पर पहुंचा दिया है। वो सिर्फ 10 साल में।

राव बुधवार अपनी पदयात्रा के दौरान रेवाड़ी के कटला बाजार पहुंचे। लोगों से जनसंपर्क करते हुए लोगों की समस्याएं भी सुनी। इतना ही नही भाजपा पर तंज भी खूब कसे। Political News Haryana

चिरंजीव राव ने कहा कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में दक्षिण हरियाणा को रेवाड़ी-रोहतक रेलवे लाइन और एनएच-71 जैसी कई सौगातें मिली थीं।Political News Haryana

Political News Haryana: अपराध, नशाखोरी व बेरोजगर में हरियाणा नंबर: विधायक चिरंजीव

कांग्रेस ने केंद्रीय विश्वविद्याल महेंद्रगढ़, इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर और सैनिक स्कूल जैसे संस्थान स्थापित कर दक्षिण हरियाणा को शिक्षा का हब बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए थे।Political News Haryana

यह भी पढ़ें  Online fraud in rewari: तेजी से ​स​क्रिय हो रहा है गूगल पर फर्जी टोल गिरोह, क्रेडिट कार्ड बंद करवाने को लेकर लगाई 45 हजार की चपट

 

Political News Haryana: अपराध, नशाखोरी व बेरोजगर में हरियाणा नंबर: विधायक चिरंजीव
Political News Haryana: अपराध, नशाखोरी व बेरोजगर में हरियाणा नंबर: विधायक चिरंजीव

हमारी सरकार के दौरान ही यहां डिफेंस यूनिवर्सिटी को भी मंजूरी मिल गई थी। लेकिन बीजेपी ने सत्ता में आते ही डिफेंस यूनिवर्सिटी की परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया। साथ ही इस सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र व इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार को भी पलीता लगा दिया।

बीजेपी ने वोट लेकर अहीरवाल समेत पूरे हरियाणा के साथ धोखा किया है। इसीलिए 2014 तक जो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, रोजगार देने, खेल-खिलाडिय़ों और कल्याणकारी योजनाओं में देश का नंबर वन राज्य था, उसे बीजेपी ने बेरोजगारी, अपराध, नशे और बदहाली में नंबर वन बना दिया है।

यह भी पढ़ें  डिप्रेशन महिलाओ के इलाज के लिए जुगनू क्लब चलाऐगा अभियान, गोद लेगा 5 गांव

प्रत्येक बुजुर्ग को मिलेगे 6000 पेंशन

विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि बेरोजगारी पर नकेल कसते हुए खाली पड़े 2 लाख पदों पर योग्यता अनुसार मेरिट के आधार पर भर्तियां करेगी।

गरीबों को मिलेंगे मुफ्त प्लॉट
गरीब, एससी और ओबीसी परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट देने और उस पर दो कमरे का मकान बनाकर देने की योजना फिर शुरू की जाएगी। साथ ही पिछड़ी वर्ग को आरक्षण का पूर्ण लाभ देने के लिए क्रीमी लेयर की लिमिट को 8 से बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा।Political News Haryana

 

कांग्रेस सरकार बनने पर प्रत्येक बुजुर्ग को 6000 पेंशन, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम दी जाएगी। लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 500 में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे।Political News Haryana

यह भी पढ़ें  Rewari News: ????? ????????? ?? ???? ???? ???????? ?? ??? ????? ???? ???? ??????

सफाई कर्मचारियो की भर्ती निकाली गई है। योग्यता भले ही आठवी पास हो लेकिन बेराजगारी के चलते पोस्ट ग्रुजेएट भी फार्म भर रहे है। भला करें भूखे मरते कहा जाएं।

इस सरकार ने पक्की नौकरियों को खत्म करके कौशल निगम की ऐसी शोषणकारी नीति लागू कर दी, जिसमें ना युवाओं के लिए कोई पक्की नौकरी है, ना कोई पद है, ना पदोन्नती है, ना मेरीट, पारदर्शिता और आरक्षण है। ऐसी नीतियों के जरिए बीजेपी द्वारा एससी और ओबीसी का आरक्षण खत्म किया जा रहा है।Political News Haryana

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now