Political News: इडियन नेशनल लोकदल पार्टी का जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक 22 जून को 10 बजे जाट धर्मशाला नजदीक IOC Chowk rewari) रेवाड़ी होगी । बैठक को इनेलो प्रधानमहासचिव व ऐलनाबाद विधायक चौ अभय चौटाला सम्बोधित करेंगें।
बैठक में विशेष रूप चौ इनेलो प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा जी उपस्थित रहेंगें । जबकि बैठक की अध्यक्षता इनेलो जिला प्रधान डॉ राजपाल यादव करेंगे।
जानकारी देते हुए इनेलो प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तैयार करने व आगामी दिशानिर्देश देने के लिए पूरे हरियाणा में जिला स्तर पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से चौ अभय चौटाला रूबरू हों रहे है।
क्योंकि अब जनता बदलाव का मन बना चुकी है और बीजेपी की तानाशाही से छुटकारा पाना चाहती हैं जिसके लिए विकल्प केवल इनेलो पार्टी है। जिसने हरियाणा की जनता की समस्याओं को समझा है और उनका समाधान कराने के लिए हमेशा तत्पर रहे।
अब जनता भी पहचान चुकी है कि इनेलो पार्टी ही सच मे गरीब मजदूर किसान व कमेरों की पार्टी है जो हमेशा उसके अधिकारों की लड़ाई लड़ती है।
डॉ राजपाल इनेलो जिला प्रधान