Political news: हरियाणा में बीजेपी का अंदरूनी झगड़ा खत्म ही नहीं हो रहा है। पहले टिकटों के लिए मारामारी चल रही थी, अब मुख्यमंत्री पद के नये नये दावेदार सामने आ गए है। सबसे बडा सवाल यह है कि हरियाणा में बीजेपी जीत सकती हैं
बागी BJP के लिए बनी आफत
हरियाणा में बीजेपी का अंदरूनी झगड़ा खत्म बढता ही जा रहा है। जहां कांग्रेस के बागी नेताओं में रोहिता रेवड़ी, संपत सिंह, उपेन्द्र कौर अहलूवालिया, शारदा राठौर, ललित नागर, सतबीर रातेरा और चित्रा सरवारा जैसे नाम शामिल हैं। Political news

इतना ही नहीं भाजपा काफी हद तक बागियों को मनाने में सफल भी हुई है। लेकिन सर्वे से साफ जाहिर है हरियाणा में इस बार भाजपा की सीटे कांग्रेस से कम रहेगी।
भाजपा में काफी उम्मीदवार अभी भी अपनी पार्टी के खिलाफ मैदान में हैंं। पार्टी के एक राष्ट्रीय प्रवक्ता का कहना है कि, जो पार्टी लोकप्रिय होती है उसके टिकट के दावेदार भी ज्यादा होते हैं।ऐसे में एक सीट पर हर किसी को संतुष्ट नहीं किया जा सकता है।Political news

















