हरियाणा: कानून व्यवस्था को मजबूत करने व अपराध नियंत्रण के लिए विभाग ने आठ नई बोलेरो गाड़ियां पुलिस बेड़े में शामिल की हैं। ये गाड़ियां रेवाडी पुलिस डयूटी के लिए फील्ड इकाईयों को प्रदान की जाएगी।
Cheating of job in Surveyor: सर्वेयर में नौकरी दिलाने के नाम पर महिलाओं से की ठगी-Best24newsडायल 112 की तर्ज पर अब पुलिस फील्ड में इस गाडियो से गश्त देगी। कई महिनो से पुलिस विभाग के नए गाडिया बेडे में शामिल करने की योजना बनाई थी। पुलिस बल के आधुनिकीकरण के तहत नए वाहनों के आने से जिले में अपराध नियंत्रण के अतिरिक्त कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।
नए वाहनों के शामिल होने से ड्यूटी के दौरान वाहनों के खराब होने की संभावना भी न्यूनतम रहेगी, जिससे पुलिस बल के समग्र प्रदर्शन पर भी इसका सकारात्मक असर होगा। प्रदेश सरकार ने जिले में पुलिस विभाग को आठ बोलेरो गाड़ियां आवंटित की है।
Rewari News: साइकिल रैली से दिया ‘स्वच्छता’ का संदेश-Best24News
मिलेगी मदद: पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि इससे न केवल पुलिस बल में वाहनों की आवश्यकता पूरी हुई, बल्कि पीड़ितों को जल्दी और प्रभावी ढंग से पुलिस सहायता प्रदान करवाने में भी मदद मिल सकेगी।