रेवाड़ी: यहां के शक्तिनगर में मकान से नकदी व जेवरात चोरी करने के मामले मे दो आरोपियों को सीआइए धारूहेड़ा ने गिरफ्तार किया है।

आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला नागौर निवासी भवरिया उर्फ विनोद और छत्तीसगढ़ के जिला वलौदा के गांव भाटापारा निवासी सुनील पुत्र रामू के रूप में हुई है। फिलहाल दोनो रेवाडी में झुग्गियों मे रहते है।Rewari Crime: दीवार फांदकर घर में घुसा, युवक दबोचा
क्या थ विवाद: यूपी के जिला गोरखपुर हाल शक्तिनगर निवासी विजय कुमार ने बताया कि वह बावल स्थित कंपनी में काम करता है और उसकी पत्नी ने सेक्टर-4 में बुटिक सेंटर खोला हुआ है।
Hero Motocorp ने दिया ग्राहको को झटका, फिर बढेगे स्कूटर व बाइक के रेट
29 जून शाम को अपने घर पर आया तो घर मे बने कमरे के अन्दर रखी अलमारी गोदरेज खुली पडी थी, सामान बिखरा पडा था। अलमारी मे रखा सामान को चैक किया तो अलमारी मे रखे 16 हजार रुपये, सोने की चैन व दो जोडी टोपस नही मिले।
सीसीटीवी में कैद हुई फुटेज: पुलिस ने चोरी करने वालो की फुटेज केमरे मे कैद हो गई थी। दोनो आरोपियों को काबू रविवार को डयूटी मजिस्टेट के सामने पेश किया, जहां से दोनो को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
सतेंद्र सिंह, सीआइए प्रभारी धारूहे़ड़ा
















