Plantation News सामाजिक सगठन की ओर से गुरुवार को पौधारोपण अभियान चलाते हुए 11 जगह, बड, बेल पत्थर व नीम के पौधे लगाए। समाजसेवी रंजन राव ने बताया कि हम सभी का दायित्व बनता है कि साल मे कम से कम दो पौधे अवश्य लगाए।
समाजिक संठनक की ओर से 101 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि पेडों की हो कटाई के चलते ही तेजी से बढ रहे प्रदूषण बढ रहा है तथा आए ही प्राकृतिक आपदाए हो रही है।
श़ुद्ध हवा व प्राकृतिक आपदाओ से बचने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। इस मौके पर दीपक मुकदम, विक्रांत मुकदम, चिराग मुकदम, ब्रह्म पंडित, अमिशा यादव, विद् यादव, नेमीचंद ,अच्छेलाल, व रमाकांत आदि मौजूद रहे ।
आकेडा स्कूल में किया पौधारोपण:
Plantation News: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आकेड़ा में स्कूल परिसर में पौधारोपण अभियान चलाया गया। प्रधानाचार्य सुलेन्द्र सिंह ने पौधारोपण करते हुए इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। शुक्रवार को स्कूल में नीम, पीपल, जामुन, अशोका एलिसटोनिया आदि के पचास पौधे लगाए गए।
भीमसैन शास्त्री ने नीम पीपल वृक्ष की विशेषताओं को बताया और प्रधानाचार्य जी ने सफाई और स्वच्छता पर विचार व्यक्त करके सभी का आभार जताया। इस मौके पर भूपसिंह मुख्याध्यापक, भीमसैन शास्त्री, प्रवक्ता प्रदीप यादव, शिवराज सिंह, योगेश कुमार और उपेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से पौधारोपण किया
धारूहेडा: आकेडा में पौधारोपण करते हुए अध्यापक