फाईनेंस कमेटी पर पहले ही है उपेचयरमैन का कब्जा
धारूहेड़ा: (सुनील चौहान )यहां के सोहना रोड स्थित नपा कार्यालय में पेयमेंट कमेटी के एक सदस्य के चयन के लिए विशेष बैठक सोमवार को होगी। कमेटी सदस्य के चयन के लिए उपेचयरमैन व चेयरमैन अपने वार्ड पार्षदों का मत देकर दम भरेगें। हालांकि पिछले बार बनाई गई कमेटी मे उपचेयरमेंन अजय जांगडा का पलडा भारी रहा था।Earthquake: भूकंप ने ली 2054 लोगों की जान, तबाह हुए कई गांव
बता दे कि पिछले माह सितंबर माह में पेयमेंट कमेटी के लिए राहुल जोशी व राजकुमार पार्षद को चुना गया था। लेकिन अभी हाल में यह नगर न्यास की ओर से यह आदेश आया कि पेयमेंट कमेटी के लिए एक मेंबर चुना जाए तथा दूसरा मैंबर जिस वार्ड का बिल होगा वही मैंबर होगा। इसी के चलते पहले बनाई गई कमेटी को रद्द करते हुए दोबारा से पेयमेंट कमेटी के चलते एक मेंंबर चुना जाएगा। इसी के चलते सोमवार को सभापति कंवर सिंह यादव ने नपा कार्यालय में सोमवार को बैठक बुलाई है।
फाईनेंस कमेटी पर उपेचयरमैन का कब्जा: फाईनेंस कमेटी में दो मेंबरो को लेकर काफी बहश हुई थी। लेकिन उपचेयरमैन के पक्ष में ज्यादा होने से आखिरकार दोनो मेंबर ही उपचेयरमैन के पक्ष के बना गए।

हो सकता है विवाद: कमेटी में काफी विवाद होने की आशंका है। चेयरमैन चाहता है कमेटी का मैबर उससे पक्ष का बने। धारूहेड़ा में 17 वार्ड मेंंबर है ऐसे में चेयरमैन सहित 18 मतदान होंगें। अगर सभी मोजूद रहे तो जिसके 10 मतदान मिलेगें वही पेयमेंट कमेटी का मैंबर होगा।हरियाणा में किसने मनाया इमरान खान का जन्म दिन, पेड पर लटका मिला हैप्पी बर्थडे लिखा कपडा
चार पार्षदो ने ठोका दावा: फिलहाल पेयमेंट कमेटी के लिए राजकुमार, राहुल, नानक व मनोज सैनी दावा कर रहे हैं पिछली बार बैठक में चार नाम सामने आए थे। अब देखना यह है किसका पक्ष ज्यादा मजबूत होता है। ऐसे में चुनाव भी करवाया जा सकता है।
बुलाई है बेठक:
कमेटी मेंंबर के चुनाव के लिए सोमवार को विशेष बैठक बुलाई है। सभी की सहमति से एक मेंबर नियुक्त किया जाएगा।
कंवर सिंह, चेयरमैन नपा

















