मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Pataudi Rewari Gurgaon Expressway: फिर से शुरू होगा पटौदी-रेवाड़ी-गुड़गांव एक्सप्रेसवे का चौड़ीकरण, सुप्रीम कोर्ट ने दी हरी झंडी

On: April 18, 2023 2:36 AM
Follow Us:

हरियाणा: करीब एक साल से बंद पड़े गुरुग्राम पटौदी रेवाड़ी एक्सप्रेसवे के काम को दोबारा शुरु करने की हरी झंडी मिल गई है । अब जल्द ही इस बंद पड़े इस एक्सप्रेसवे पर दोबारा से काम शुरु कर दिया जाएगा ।

Dharuhera: नारायण विहार कालोनी मे अंबेडकर जयती पर कार्यक्रम आयोजितखुलासा: गेंगस्टर अतीक अहमद के हत्यारे दूसरी जेल में शिफ्ट, सुपारी लेकर की थी हत्या

इन जिलो को होगा फायदा: इस मार्ग के शुरु होने से गुरुग्राम रेवाड़ी के बीच सफर सुहाना होने वाला है साथ ही दिल्ली जयपुर हाइवे पर भी ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा

सुप्रीम कोर्ट ने अब NHAI को पेड़ लगाने लिए भूमि की पहचान करने के आदेश देते हुए एक्सप्रेसवे का काम दोबारा शुरु करने की अनुमति दे दी है । साथ ही नए पेड़ लगाने के लिए भूमि की पहचान करने के लिए पर्यावरणविदों की भी सहमति लेने के निर्देश दिए गए हैं ।

यह भी पढ़ें  Toll System: गंगा एक्सप्रेसवे पर ऐसे वसूला जाएगा टोल टैक्स, नहीं रहेगी उलझन

2022 में इस परियोजना पर एनजीटी द्वारा ये कहते हुए रोक लगा दी कि यहां से 300 किलोमीटर दूर लगाए जाने वाले पेड़ों से यहां की क्षतिपूर्ति नहीं की जा सकती ।

बता दे कि गुरुग्राम रेवाड़ी पटौदी को जोड़ने वाली चार लेन वाली 43 किलोमीटर लंबी राजमार्ग परियोजना को चौड़ा करने का काम जुलाई 2020 में शुरू हुआ था । इस परियोजना को पूरा करने के लिए 18000 पेड़ों की अनुमति के बाद कटाई की गई और इसके बदले यहां से 300 किलोमीटर दूर पंचुकला में नए पेड़ लगाने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें  Sukhdev Singh Gogamedi Murder: देवेंदर, जयवीर और सुखबीर कौन है, जिनमे नाम पर हुआ था कमरा बुक

2 सितंबर 2022 को जारी अपने आदेश में एनजीटी ने कहा कि जिस जगह से पेड़ काटे गए हैं उसके 10 किमी के दायरे में वनीकरण वन मंजूरी के अधीन है । वन विभाग के अनुमोदन के अधीन इस उद्देश्य के लिए उपयुक्त भूमि खोजने की जिम्मेदारी पीपी (परियोजना प्रस्तावक) की होगी ।

ऐसे मिली अनुमति: इसके खिलाफ NHAI ने इस साल जनवरी में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जिसमें गुरुग्राम में पौधा लगाने के लिए जमीन की कमी का हवाला दिया गया । छह अप्रैल को सुनवाई की और शुक्रवार को आदेश आया । शीर्ष अदालत ने हरियाणा सरकार को वृक्षारोपण करने से पहले मामले में NHAI और प्रतिवादियों (पर्यावरणविदों) दोनों की सहमति लेने का भी निर्देश दिया ।

यह भी पढ़ें  Haryana news : हरियाणा में बड़ा हादसा, तारकोल फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट 

 

NHAI के अनुसार, गुरुग्राम डिवीजन में 36.14 हेक्टेयर के लिए वन मंजूरी दी गई थी जिसमें 8,373 पेड़ और 3,948 पौधे शामिल हैं । रेवाड़ी संभाग में 10.94 हेक्टेयर को साफ़ करने की मंजूरी थी । जिसमें 4,049 पेड़, 4,137 पौधे शामिल हैं ।

 

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now