मुंबई: सुनील चौहान। बडी बडी कंपनियां इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन बनाने मे लगी हुई है, लेकिन ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग आज से शुरू कर दी है। ग्राहक अब इसे olaelectric.com से बुकिंग करा सकते हैं। बुकिंग करने के लिए 499 रुपए का अमाउंट देना होगा। इसकी जानकारी कंपनी के CEO भाविष अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर दी। ओला इलेक्ट्रिक ने तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले में दुनिया की सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर प्लांट तैयार किया है। जहां ओला घरेलू मांग के अलावा एशिया, यूरोप और दक्षिण अमेरिकी बाजारों में सप्लाई करने के लिए सालाना 20 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाएगी।
पहले साल 10 लाख स्कूटर बेचने का टार्गेट:
कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी बनाने के लिए 2400 करोड़ रुपए इन्वेस्ट किया है। ओला की इस ई-स्कूटर की कीमत से हीरो के एथर एनर्जी(1.39 लाख रुपए) और बजाज ऑटो की चेतक (1 लाख रुपए) जैसे ई-बाइक को कड़ी चुनौती देगी, क्योंकि कंपनी भारत के उभरते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अपना वर्चस्व स्थापित करना चाहती है। रिपोर्ट यह भी बताती है कि ओला पहले साल में ही 10 लाख ई-स्कूटर बेचने की योजना बना रही है।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स:
2 जुलाई को ही भाविष अग्रवाल ने इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाते हुए का एक वीडियो टीजर जारी किया था। 56 सेकेंड के इस टीजर में कंपनी ने ई-स्कूटर के फीचर्स और परफॉर्मेंस को दिखाया गया था। जानिए इसके फीचर्स ओला का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक दौड़ेगा। इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर होम चार्जर के साथ आएगा। कस्टमर इस स्कूटर को रेगुलर वॉल सॉकेट से चार्ज कर पाएंगे। कंपनी बड़ा इलेक्ट्रिक चार्जिंग नेटवर्क भी सेटअप करने की प्लानिंग कर रही है, ताकि इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्राहकों को देशभर में चार्जिंग में परेशानी न हो। पहले साल में ओला 100 शहरों में 5000 चार्जिंग पॉइंट्स सेटअप करेगी।
स्कूटर की टीजर को देखकर ये साफ होता है कि इसका मॉडल बेहतरीन होगा। वहीं, स्पीड के मामले में ये पेट्रोल गाड़ियों को टक्कर देगा। साथ ही, इसमें बड़ा बूट स्पेस भी मिलेगा। टीजर में बूट स्पेस में दो हेलमेट रखते हुए दिखाया गया है। आमतौर पर स्कूटर के बूट स्पेस में एक ही हेलमेट आ पाता है।
कंपनी का दावा है कि फास्ट चार्जर से स्कूटर 18 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा। इसमें 75 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। इसके साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलेगी, जो ओला इलेक्ट्रिक ऐप के जरिए चार्जिंग स्टेटस की रियल टाइम जानकारी देने में मदद करेगी।