Rewari News: धरने पर बैठे नपा कर्मचारी.. जानिए क्या है मांग-Best24News

पार्षद की ओर से नपा सचिव प्रवीण को गाली देने का वीडियो हुआ वायरल
रेवाडी: नगर परिषद अधिकारियों व पार्षद के बीच हुई कहासुनी का विवाद तूल पकड गया है। कार्रवाई की मांग को लेकर नगर परिषद के सभी कर्मचारी धरने पर बैठ गए। 2 दिन पहले कर्मचारियों ने FIR दर्ज करने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन पार्षद के खिलाफ कोई एक्शन नहीं हुआ। इससे कर्मचारियों और अधिकारियों में काफी रोष है।

Rewari News: महेश्वरी में कन्या जन्म पर कुआ पूजन व प्रतिभोज आयोजित-Best24news

सचिव के साथ की गाली गलोज: अतिक्रमण हटाने के लिए गोकुल गेट के पास पहुंची नगर परिषद की टीम के साथ पार्षद की नोंकझोंक हो गई थी। पार्षद अपने चहेते की रेहड़ी उठाने का विरोध कर रहे थे। इसके बाद मामला गाली-गलौज और बदसलूकी तक पहुंच गया।
NH48 Accident: रोडवेज ने मारी कार को टक्कर, दो की हालत गंभीर-Best24News
आरोप है कि पार्षद दलीप माटा ने शुक्रवार को नगर परिषद ऑफिस में घुसकर सचिव प्रवीण कुमार के साथ किसी बात को लेकर गाली-गलौज की थी। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Rewari News: पर्यावरण बचाने के लिए दिलाया संंकल्प -Best24news
शनिवार को किया था प्रदर्शन: नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन करके सचिव नगर परिषद को ज्ञापन सौंपते हुए पार्षद दलीप माटा के खिलाफ 2 दिन के अंदर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की थी। ज्ञापन में आरोप लगाया गया था कि पार्षद ने अपने चहेते लोगों की रेहड़ी उठाने पर कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज और धमकी दी थी। बावजूद इसके पार्षद के खिलाफ कोई एक्शन नहीं हुआ।