Breaking News : दिल्ली जाने वाले वाहनों पर अब कोई रोक नहीं, खटारा वाहन भी अब दोड सकेंगे, जानिए क्यों ?

GRAPS 3 1

दिल्ली: बढते प्रदूषण को लेकर प्रदूषण बोर्ड की ओर से कई पाबंधियां लगाई हुई थी। बारिश होते ही प्रदषण का स्तर अब खतरनाक नहीं रहा है। इसी के चलते ग्रेप तीन का हटा दिया गया है। इतना ही नहीं ग्रेप को लेकर लगाई गई सभी पाबंंधिया हटा दी गई है।DELHI

दो दिन पूर्व हुई बूंदा बांदी से मौसम ठंडा हो गया है। मौसम का मिजाज बदलने की वजह से प्रदूषण से काफी हद तक अब राहत मिली है। जहां दो दिन पहले रोजाना प्रदूषण का स्तर 300 को पार कर रहा था तो वहीं, अब एक्यूआई 200 के नीचे पहुंच चुका है। इतना ही बुधवार को पूरा दिन एक्यूआई 150 के आसपास रहा।खुशखबरी: Graps 3 हटाया, प्रदूषण से मिली राहत, जानिए किन पाबंधियों से मिलेगी राहत

ग्रेप तीन हटने से अब निर्माण व विध्वंस गतिविधियों ( construction and demolition activities ) पर लगी रोक भी हट गई है। जिससे अब ये कार्य हो सकेंगे। इसके साथ ही अब बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल हल्के वाहन भी चलाने पर भी कोई बंदिश नहीं रहेगी।poll 1 scaled

ग्रेप-3 लागू होने से एनसीआर में ईंट भट्टे, स्टोन क्रेशर, हॉट मिक्स प्लांट बंद थे। लेकिन अब ग्रेप-3 से राहत मिलने के बाद ये भी चल सकेंगे। जिन उद्योगों को नियमों के उल्लंघन/ अनुपालन न करने के कारण विशेष रूप से बंद करने के आदेश दिए गए थे, वे उद्योग आयोग से कोई आदेश लिए बिना अब अपना काम शुरू कर सकेंगे।Dharuhera: छात्रों ने गुरुद्वारे जाकर माता टेका और की अरदास

घट रहे मरीज: अस्पताल में आंखों के जलन और सांस में तकलीफ के मरीजों की संख्या भी काफी कम हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पहले आंखों में जलन के मरीज 10 से 12 और सांस में तकलीफ के मरीज पांच से छह से सात से मामले आए है। इससे पहले रोजाना 50 से 60 आंखों के मरीज और सांस में तकलीफ के 20 से 25 मरीज दर्ज किए जा रहे थे।