रेवाड़ी: राजस्थान पुलिस का 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश एक बार फिर स्पेशल टास्क फोर्स को चकमा देकर फरार हो गया। जबकि उसकी बाजू में गोली भी लगी थी। सुर्खियों में आए पपला गुर्जर गैंग के बदमाश बलवान उर्फ बल्लू और धर्मबीर पर राजस्थान और हरियाणा में कई संगीन मामले दर्ज हैं। बलवान कई मामलों में वह फरार चल रहा है। जबकि, धर्मबीर कुछ समय पहले ही जमानत पर जेल से छूटकर बाहर आया था।
रेवाडी व नारनोल वासियो के लिए खुशखबरी, इस रोड पर 252 करोड से बनेगा ROB
बहरोड थाने में छुडवाने से आए चर्चा में: बता दे कि दोनो का पहले ऐसा कोई रिकोर्ड नही था। दोनों 2019 अपने साथियो के साथ मिलकर गैंगस्टर पपला गुर्जर को राजस्थान के बहरोड़ थाना में घुसकर एक-47 से लैस होकर पुलिस कस्टडी से छुड़ा लिया था। फिलहाल, एसटीएफ और लोकल पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश कर रही हैं।
पुलिस के मुताबिक, धर्मबीर पर राजस्थान के मुंडावर में 2, खेतड़ी में 1, महेंद्रगढ़ जिले में दो मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट जैसे मामले शामिल हैं। दोनों बदमाश महेंद्रगढ़ जिले में पड़ने वाले गांव खैरोली के रहने वाले हैं। खैरोली गांव गैंगस्टर पपला गुर्जर का है। काफी समय से दोनों गैंगस्टर पपला गुर्जर से जुड़े हुए थे।
REWARI: NH 48 पर लोगों की जिंदगियां छीन रहा शार्टकट, 42 KM के सफर में 150 अवैध कट
गाडी से गाडी से हथियार किया बरामद: गुरुग्राम एसटीएफ को सूचना मिली कि बदमाश बलवान और धर्मबीर हिमाचल नंबर की एक वेन्यु कार में सवार होकर राजस्थान कोटकासिम के रास्ते दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कसौला चौक की तरफ आ रहे हैं।
सोमवार की दोपहर पुलिस ने नाकाबंदी कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो दोनों ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस से मुठभेड़ के बाद बदमाश अपनी गाड़ी को हाईवे पर संगवाड़ी के पास छोड़कर भाग गए।पुलिस ने गाड़ी में देसी कट्टा मिला।