Haryana News: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के निदेशक डॉ. वीरेंद्र यादव ने अपनी टीम के साथ नागरिक अस्पताल रेवाड़ी का औचक निरीक्षण किया। टीम ने रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर, गायनी वार्ड सहित सभी विभागों में जाकर ने केवल व्यवस्थ जांची वही मरीजो से भी फीड बैक ली। बदहाल व्यवस्था को लेकर काफी नाराजगी जताई।
टूटा मिला साइन बोर्ड: अस्पताल के पास लगाया गया साइल बोर्ड ठीक नही था। टीन ने इस लापरवाही को लेकर काफी नाराजगी जताई। जब टीम ब्लैड बैंक पहुची तो वहा पर ब्लड बैंक में कितना रक्त उपलब्ध है, इसकी सही जानकारी ई-रक्त कोष में नहीं मिली। इतना ही नही सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिली। ।
बजन मापने की मशीन ठीक नहीं मिली: निदेशक की जांच में कई खामियां मिली। काउंटर पर पुरानी पर्ची वालों के लिए अलग से लाइन नहीं लगी थी। गायनी वार्ड में रखी बेइंग मशीन गलत वजन बता रही थी। बीपी चेक करने वाली मशीन ठीक नहीं मिली।

एनएचएम के निदेशक ने गायनी वार्ड में खुद का वजन कराया तो उसमें असमानता पाई गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ब्लड बैंक में ई-रक्त कोष को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने लचर सफाई व लाइट व्यवस्था पर नाराजगी जताई।
Haryana News एंबुलेंस को रिकोर्ड अपडेट नही: टीम ने जब अस्पताल का रजिस्टर व अन्य रिकॉर्ड भी चेक किया तो ठीक नहीं मिल। इतना ही नहीं जब एंबुलेंस की सुविधा को लेकर भी जांच की। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस कितने समय में सुविधा प्रदान कर रही है, जो यह भी अपडेट नही मिला।
इसलिए एंबुलेंस का समय पर पहुंचना काफी जरूरी है। इस दौरान उन्होंने ने विभिन्न वार्डों में जाकर अस्पताल के कर्मचारियों से भी बातचीत की। एक्स-रे टेस्टिंग 24 घंटे खुले रहने के निर्देश दिए। मौके पर सीएमओ डॉक्टर सुरेंद्र कुमार, डॉक्टर अशोक रंगा, डॉक्टर धमेंद्र व डॉक्टर इंद्रजीत सहित अन्य डॉक्टर मौजूद रहे।
कोई भी डाटा नहीं मिल अपडेट: अस्पतालों में अलग से डाटा एंट्री ओपेटर भर्ती किए है लेकिन कहीं भी कोई रिकोर्ड ठीक नही मिला। टीम ने सीएचसी, पीएचसी का डाटा पेश वो भी ठीक नही मिला। इसे दूर करने के लिए बजट व अन्य जरूरी दिशा निर्देश दिए जाएंगे।
सुविधाओं के नाम कुछ नही: सुविधाओं के अभाव में लोग प्राइवेट अस्पतालो मे जा रहे है। जब तक लोगो को सही समय पर सुविधाए नहीं मिली तो भला लोग क्यो यहां पर आएंगे। ऐसे में केवल वही लोग आ रह है तो प्राइवेट अस्पतालो मे पैसो देने मे असमर्थ है। Haryana News
जानिए क्यो किया निरीक्षण: बता दे कि टीम का इस निरीक्षण् का मकदस स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार करना, मिलने वाली कमियों को दूर करना है, ताकि मरीजो को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
———–
रेवाड़ी नागरिक अस्पताल में भीड़ से यह प्रतीत होता है कि यहां लोगों को यहां उपचार मिल रहा है। जो भी कमियां होगी, वह दूर की जाएंगी। इसके लिए बजट जारी किया जाएगा और व्यवस्था सुधारी जाएगी। -डॉ. वीरेंद्र यादव, डायरेक्टर, नेशनल हेल्थ मिशन

















