मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

पांच साल बाद जागा NHAI, अब अधूरे नालों की सफाई शुरू

On: July 10, 2024 6:57 AM
Follow Us:

NHAI, Best24News

सुनील चौहान: धारूहेड़ा:  दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जलभराव को लेकर एनएचएआई कितने गंभीर है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पांच साल बाद अधूर वे टूटे नालों की सफाई शुरू की है। अधूरे व गंदगी से अटे नालों के चलते हाईव पर सर्विस लाईन जलमग्न हो रही है।

बता दे कि   दिल्ली-जयपुर हाईवे  शहर के अंदर दोनों तरफ एनएचएआइ की ओर से बरसाती नालों का निर्माण कराया गया था, ताकि बरसाती पानी इसके माध्यम से निकल सके लेकिन एनएचएआइ के अधिकारियों की उदासीनता के चलते नालों की सफाई नहीं हो पा रही।

यह भी पढ़ें  Accident: सडक हादसे में दो युवको की मौत

 

इससे बरसाती पानी नालों में जाने के बजाय सर्विस रोड और मुख्य सड़क पर एकत्रित हो रहा है। सड़क पर पानी खड़ा होने से उसके टूटने का भी खतरा बना रहता है।

लोगो का कहना है एनएचएआइ अधिकारी सड़क का निर्माण करने के बाद नालों का रख-रखाव करना भूल गए हैं। इस कारण इन नालों की देखभाल नहीं हो पा रही है। शहर में जगह-जगह नालों पर रखी स्लैब टूट चुकी है और उसका मलबा नालों के अंदर ही पड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें  Dharuhera: 50 लाख खर्च के बावजूद नहीं मिली दूषित पानी से निजात, NGT फटकार के बाद खरखडा में पानी के लिए सेंपल
पांच साल बाद जागा एनएचएआई, अब अधूरे नालों की सफाई शुरू
पांच साल बाद जागा एनएचएआई, अब अधूरे नालों की सफाई शुरू

 

इससे बरसाती पानी आगे जाने की बजाय सड़क पर जमा हो रहा है।  उन्होंने कहा कि एनएचएआइ सुविधा के नाम पर टोल टैक्स तो वसूल रही है, परंतु वाहन चालकों को कोई सुविधा मुहैया नहीं हो रही है।

जगह जगह रैलिंग गायब, बने है अवैध कट: हर साल अवैध कटों को बदं करने के एनएचएआई अधिकारी दावे करते है, लेकिन औद्योगिक कस्बे में जगह जगह अवैध कट बने हुए है। ये कट ही हादसों को न्यौता दे रहे है।

हर साल सुरक्षा व रखरखाव के लिए लाखों रूपए लगाए जाते है। आखिर रखरखाव के नाम पर करोड़ों रुपये कहां खर्च किए जा रहे हैं। अधिकाश जगह हाईवे  पर लाइटें नहीं है वही जहां पर है वो  स्ट्रीट लाइटें अक्सर बंद रहती हैं। जगह-जगह रेलिंग टूटने से हर पल हादसा होने की आशंका रहती है।

यह भी पढ़ें  हरियाणा में हलचल मचाएगी 25 सिंतबर की रैली: पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला बोले- जल्द ही शुरू होगी नई पारी

करवाई जाती है सफाई: नालो को होटल व ढाबे वाले मिट्टी से भर देते है ताकि वाहनों को धूम कर नही आना पडे। कटों को बंद किया जा रहा है नाले की सफाई जारी है।
योगेश पाठक, मैनेजर, एनएनएआई

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now