NHAI: हरियाणा को मिलेगा एक ओर राष्ट्रीय राजमार्ग का तोहफा, इस पांच जिलों को मिलेगा फायदा

HIGHWAY

रेवाड़ी से हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण को लेकर मिला आश्वासन
NHAI: हरियाणा में जगह जगह सडकों का जाल बिछाया जा रहा हैं लंबे समय हरिवाणा वासियों की अब एक ओर हाईवे की मांग पूरी होने वाली है। हरियाणा के नए साल एक ओर नए हाईव की सोगात मिलने वाली है।

MP DHARMBIR HARYANA

इन जिलो को होगा फायदा: हिसार से रेवाडी हाईवे बनने से महेंद्रगढ़, दादरी, भिवानी एवं रेवाड़ी जिले के लोगो का फायदा मिलेगा। इस हाईवे के बनने एक बार फिर दक्षिण हरियाणा के लोगो की एक बड़ी मांग पूरी होने की उम्मीद जगी है। NHAI

सासंद ने उठाया था मुद्दा: बता दे कि रेवाड़ी से हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की मांग विकास और निगरानी समिति सदस्य संदीप मालड़ा ने सांसद धर्मबीर सिंह से की थी। उसके बाद सांसद धर्मबीर सिंह ने केंद्रीय राजमार्ग मंत्री से मुलाकात कर इस रोड के जल्द निर्माण की मांग करते हुए पत्र सौंपा था।NHAI

मिला आश्वासन: सांसद धर्मबीर सिंह के मुलाकात के बाद केंद्रीय राजमार्ग मंत्री इस रोड को बनाने का आश्वसन दिया है। बता दे कि इस सड़क के निर्माण से हरियाणा की चार संसदीय क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा। जिसमें भिवानी-महेंद्रगढ़ गुरूग्राम, रोहतक एवं हिसार लोकसभा शामिल है।NHAI